दिनदहाड़े बीच बस्ती हायड्रा के चपेट में आया ग्रामीण हुई दर्दनाक मौत : NN81

Notification

×

Iklan

दिनदहाड़े बीच बस्ती हायड्रा के चपेट में आया ग्रामीण हुई दर्दनाक मौत : NN81

20/12/2023 | दिसंबर 20, 2023 Last Updated 2023-12-20T05:12:10Z
    Share on

 प्रवीण कुमार 

ढेलवाड़ीह, कटघोरा

छत्तीसगढ़

ब्रेकिंग न्यूज


दिनदहाड़े बीच बस्ती हायड्रा के चपेट में आया ग्रामीण हुई दर्दनाक मौत

 


सबसे पहले अवगत करा दे आज घटना वहा की है जहा सामने पर छोटे छोटे बच्चो का स्कूल है साथ ही रोड पर गति नियंत्रण के लिए अवरोधक भी नही है। ढेलवाड़ीह कटघोरा बाईपास में ऐसे तो आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है यह तो अब आम बात हो जा रही पर समझ से परे है की आए दिन घटना घट रही है पर पुलिस प्रशासन जानकारी के बावजूद मौन है क्या इन घटनाओं को रोकने के लिए कोई ठोस उपाय क्यों नहीं कर रही है। जैसे की गत बीती रात मोटरसाइकिल सवार युवक ने पैदल राहगीर को बाइक से ठोकर मारकर घायल कर दिया घायल व्यक्ति को आनन फानन में गंभीर अवस्था में हास्पिटल ले जाया गया वही सुबह होते ही एक हायड्रा चालक गाड़ी नंबर CG 12 F 9206 के द्वारा सड़क किनारे एक व्यक्ति को चपेट में ले लिया जिससे की घटना स्थल मौके पर ही व्यक्ति को मृत्यु हो गई घटना स्थल पर मौजूद लोगो के द्वारा इस व्यक्ति की पहचान बहारन सिंह कंवर पिता उमेंद सिंह निवासी ग्राम ढेलवाड़ीह का होना बताया साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो इस रोड में दुर्घटनाएं आम बात हो जा रही है रोड पर पैदल चलना भी मुश्किल सा हो गया है पर प्रशासन द्वारा इन घटनाओं को रोकथाम के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है पुलिस पेट्रोलिंग टीम पेट्रोलिंग तो करती है पर न जाने ढेलवाड़ीह कटघोरा रोड पर घटनाएं थमने का नाम ही नही ले रही है घटना आज दिनांक 19/12/2023 की है सुबह लगभग 10 बजे के बीच रोड पर एक हायड्रा के द्वारा एक ग्रामीण को अपने चपेट में लेकर दर्दनाक हादसा को अंजाम दिया जिससे की घटना स्थल पर तत्काल व्यक्ति की मृत्यु हो गई जिससे की ढेलवाड़ीह के लोगो पर काफी आक्रोश फैल गई और आसपास के लोगो से साथ मौके पर ही मृतक के शरीर को लेकर विरोध प्रदर्शन कर चक्काजाम कर दिया जिससे की मौके पर तत्काल थाना प्रभारी कटघोरा तेज कुमार यादव तहसीलदार भूषण मंडावी, एवम् थाना प्रभारी बाकी मोंगरा धर्मनारायण तिवारी, एस डी ओ पी दर्री के द्वारा मौके पर ग्रामीणों को समझाइश देकर आए दिन हो रहे घटनाओं के रोकथाम के लिए उपाय करने का भरोसा देकर ग्रामीणों को समझाइश दिया गया तब कही जा कर शाम 4 बजे विरोध प्रदर्शन शांत हुआ तत्पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान काफी समय तक चक्काजाम की स्थिति बना रहा। अब देखना यह है की प्रशासन संबंधित घटना रोकथाम हेतु क्या ठोस कदम उठाती है।