आदिवासी छात्राओं से शारीरिक शोषण मामले में दोषी प्रधान पाठक एवं संलिप्त अन्य कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक एवं जिला दंडाधिकारी से कि गई मांग : NN81

Notification

×

Iklan

आदिवासी छात्राओं से शारीरिक शोषण मामले में दोषी प्रधान पाठक एवं संलिप्त अन्य कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक एवं जिला दंडाधिकारी से कि गई मांग : NN81

26/12/2023 | दिसंबर 26, 2023 Last Updated 2023-12-26T17:52:57Z
    Share on

 आदिवासी छात्राओं से शारीरिक शोषण मामले में दोषी प्रधान पाठक एवं संलिप्त अन्य कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक एवं जिला दंडाधिकारी से कि गई मांग.......



कोरबा के घरीपखना कन्या छात्रावास के बच्चों से छेड़छाड़, घरीपखना के स्कुल के शिक्षक पर लगा गंभीर आरोप, विभाग द्वारा प्रधान पाठक को किया गया निलंबित, विभाग द्वारा कि जा रही जा रही थी जांच उपरांत पोंडी उपरोड़ा विकाश खंड के घरीपखना पंचायत मे स्थिति कन्या छात्रावास मे रहनी वाली बच्ची के साथ स्कुल के एक शिक्षक ने छेड़ छाड़ कि है, मामले कि जानकारी गुप्त सूत्रों से हुई जिसमे विभाग के द्वारा गुप्त जांच कि जा रही थी। जिसमे कन्या छात्रा वास अधिक्षिका द्वारा सीधे तौर पर घटना कों पुखता बताया और बच्ची के साथ गलत व्यवहार कों कुबूल किया, अधिक्षिका ने बताया कि बच्ची के साथ हुए घटना कि शिकायत उच्च अधिकारी कों दी, दिनांक 19 दिसम्बर दिन मंगलवार कों जांच करने जिले से टीम आइ थी और बच्चों के ब्यान दर्ज क़र वापस टीम रवाना हुई, मामले कों विभाग तक सीमित रखा गया है किसी से किसी प्रकार कि जानकारी नहीं दी जा रही थी। लेकिन एक आदिवासी कन्या छात्रावास के बच्चों के साथ ऐसी घटना सुरक्षा कों लेकर सवालिया निसान खड़ा क़र रहे हैं। जिसके लिए संबंधित दोषी के खिलाफ उचित कार्यवाही एवम् निष्पक्ष कार्यवाही की के साथ साथ संबंधित कर्मचारी एवम अधिकारियों के द्वारा प्राथमिक सूचना संबंधित जानकारी को छुपाए जाने के लिए जांच एवम् कार्यवाही की भी मांग आज दिनांक 26/12/2023 को माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय को सूचनाकर्ता के माध्यम से गुहार लगाया गया। साथ ही निष्पक्ष जांच एवम् कार्यवाही की भी मांग की गई।