चोरी के दो आरोपियों को कोरबा पुलिस ने बिलासपुर से किया गिरफ्तार : NN81

Notification

×

Iklan

चोरी के दो आरोपियों को कोरबा पुलिस ने बिलासपुर से किया गिरफ्तार : NN81

17/12/2023 | December 17, 2023 Last Updated 2023-12-17T05:23:22Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ कोरबा से अजय तिवारी की रिपोर्ट 



चोरी के दो आरोपियों को कोरबा पुलिस ने बिलासपुर से किया गिरफ्तार 


आरोपियों के कब्जे से नगद 95,000 रु. एवं सोने चांदी जेवर बरामद


आरोपी बिलासपुर जिले के शातिर चोर हैं।

 

मामले में दो आरोपी फरार है



मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी राकी चौरसिया पिता राजकिषोर चौरसिया पता-एम.आई.जी. 1/67 महाराणा प्रताप नगर के घर से मध्य रात्रि अज्ञात चोर प्रार्थी के घर अंदर घुसकर सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रकम की चोरी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 547/2023 धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। चोरी की रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के द्वारा जिले के सायबर सेल की टीम एवं सिविल लाईन रामपुर पुलिस को चोरों की धरपकड़ के लिए निर्देषित किया गया था। पुलिस की चार टीम बनाकर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। एक टीम संदिग्ध नंबरों की डाटा एनालिसेस की जा रही थी, दो टीमें घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को चेक कर रहे थे। सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया। फुटेज में तीन संदेहियों की संलिप्तता दिख रही थी। जिसका फोटो निकालकर वाट्सअप एवं सोषल मीडिया में वायरल किया गया था। जो मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि उपरोक्त संदेहीगण थाना तोरवा जिला बिलासपुर क्षेत्र के रहने वाला शातिर व बदमाष किस्म का आरोपी सुरेष पटेल उर्फ पान्तनु है। सूचना पर थाना सिविल लाईन पुलिस व सायबर सेल कोरबा की एक-एक टीम बिलासपुर के लिए रवाना हुआ। पुलिस की टीम बिलासपुर पहुंचकर पटेलपारा तोरवा में घेराबंदी कर आरोपी सुरेष पटेल उर्फ पान्तनु को पकड़ा गया। सुरेष पटेल से पूछताछ करने पर पहले तो चोरी करने से इनकार करता रहा। बाद में टीम द्वारा मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर अपने अन्य साथी राजेष साहू उर्फ बंबईया और शषीकांत वैष्णव उर्फ फुन्थरु के साथ कोरबा जाकर चोरी करना बताया। आरोपी सुरेष पटेल चोरी गए सामान को एक नीला रंग के बैग में नगद 45,180/- रु एवं सोने चांदी के जेवर एवं चोरी के रकम से खरीदा हुआ एक मोबाइल जप्त किया गया है। पकड़े गए आरोपी सुरेष पटेल ने बताया कि राजेष साहू अपने हिस्सा के पैसा व सोने चांदी को अपने भाई भीम कुमार साहू उर्फ राजू के पास रखना बताया। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। भीम साहू से चोरी गए मषरुका नगद 50,000/- रु. एवं सोने के अंगूठी को बरामद किया गया है। मामले में दो अन्य आरोपी राजेष साहू उर्फ बंबईया और शषीकांत वैष्णव उर्फ फुन्थरु फरार है जिनकी पतासाजी की जा रही है।  



आरोपियों को पकड़कर कोरबा लाया गया। पूछताछ करने पर बताया की दोपहर  तीनों दोस्त बस में बैठकर टीपी नगर कोरबा आये। टीपी नगर कोरबा से लालूराम कॉलोनी तरफ सूने मकान की तलाषी किये जो नहीं दिखा। बाद आटो से बैठकर घंटाघर आये। घंटाघर से आगे सूने मकान की रेकी किये जहां रात्रि में एक घर के सामने ताला लगा हुआ देखा जिसे देखकर वापस निहारिका तरफ आ गये। रात्रि में निहारिका के पास शराब लेकर पानी टंकी के पास शराब पीकर खाना खाकर रात्रि 02.00 बजे सूने मकान में जाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया और चोरी कर कोरबा से चांपा और चांपा से बिलासपुर जाना बताये।