पोंडी जनपद क्षेत्र मे भी विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान लोगो मे दिखी उत्साह: NN81

Notification

×

Iklan

पोंडी जनपद क्षेत्र मे भी विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान लोगो मे दिखी उत्साह: NN81

18/12/2023 | December 18, 2023 Last Updated 2023-12-18T10:54:29Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ पोंडी उपरोड़ा

नानक राजपूत


पोंडी जनपद क्षेत्र मे भी विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान लोगो मे दिखी उत्साह,



पोंडी ब्लाक मे भी विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजन पर लोगो मे जबरदस्त उत्साह देखने कों मिला, केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने तथा अधिक से अधिक पात्र लोगों को जोड़ने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा रामपुर, बंझीबन, पोंडी उपरोड़ा, कोनकोना मे सम्पन्न कराई गई, पोंडी ब्लाक के प्रत्येक गावं मे जनपद पंचायत सीईओ के नेतृत्व मे उच्चा अधिकारीयों के निर्देश पर यह आयोजन किया जा रहा है, रामपुर मे यात्रा कि शुरुआत कि गई, जहा सीईओ ने फीता काटकर मोदी कि गारंटी कार्यक्रम कि शुरुआत कि, कार्यक्रम मे शिक्षा विभाग व महिला बाल विकाश विभाग के माध्यम से बच्चो कों नृत्य करा क़र दर्शकों कों आकर्षित किया गया, वही क़ृषि विभाग द्वारा ड्रोन से फसलों मे दवाई सिचाई कि तकनीक दिखाई गई


जिसे देखने लोगो कि भीड़ उमड़ी रही, पोंडी उपरोड़ा ब्लाक मे इस आयोजन के नोडल अधिकारी बी ई ओ चंद्राकर ने यात्रा कि जानकारी देते हुए कहा कि यात्रा के दौरान लगने वाले शिविरों में आमजन को योजनाओं से जोड़ने के लिए विभागीय अधिकारी-प्रतिनिधि पूर्ण गंभीरता से कार्य करेंगे। उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों सहित जनप्रतिनिधियों से भी हर पात्र व्यक्ति को लाभान्वित करने में सहयोग का आह्वान किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी सहित आमजन मौजूद रहे।