मतगणना को दृष्टिगत रखते हुए वाहन मार्ग डायवर्सन व्यवस्था : NN81

Notification

×

Iklan

मतगणना को दृष्टिगत रखते हुए वाहन मार्ग डायवर्सन व्यवस्था : NN81

02/12/2023 | दिसंबर 02, 2023 Last Updated 2023-12-02T14:25:18Z
    Share on

 सीहोर में *मतगणना को दृष्टिगत रखते हुए वाहन मार्ग डायवर्सन व्यवस्था*



रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी 



*मध्य प्रदेश विधानसभा निर्वाचन- 2023, 03-12-2023 को चुनाव मतगणना संपन्न होना है जिला सीहोर की चारों विधानसभाओं (सीहोर, आष्टा ,इछावर ,बुधनी) की मतगणना शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय  में की जाएगी | इसके लिए यातायात  पुलिस सीहोर द्वारा यातायात व्यवस्था सुगम एवं सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए निम्न व्यवस्था की गई है:-*




1.*पोस्ट ऑफिस चौराहे से लेकर हाउसिंग बोर्ड -फंदा बाईपास तक भारी वाहनों का प्रवेश  पूर्णतः वर्जित रहेगा |* 


*भारी वाहन पोस्ट ऑफिस चौराहा से सैकड़ा खेड़ी हाईवे होते हुए भोपाल जाएंगे ।*


*भोपाल से सीहोर आने वाले भारी वाहन फंदा से हाईवे होते हुए सैकड़ा खेड़ी जोड़ से एवं बिलकिसगंज जोड़ से होकर आ सकेंगे |*


2. *इसी प्रकार श्यामपुर ,दोराहा से आने वाले भारी वाहन वाहनों का डायवर्सन सायलो एवं रेस्ट हाउस चौराहा (मंडी) से होकर शुगर फैक्ट्री चौराहा से होकर बाहर निकासी हेतु रहेगा |*

💧 *भोपाल नाका तरफ जाने वाले भारी वाहन वर्जित रहेंगे |*


3. *भोपाल नाका से भारत पेट्रोल पंप चाणक्यपुरी कॉलोनी तक मार्ग वाहनों के लिए पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा|*


4. *भोपाल नाका से चाणक्यपुरी कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी जाने वाले वाहन डायवर्सन मार्ग (राजा भोज मैरिज गार्डन के साइड वाले रास्ते से होकर भारत पेट्रोल पंप के पास चाणक्यपुरी कॉलोनी)  का उपयोग करेंगे|*


5. *इसी प्रकार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी साइड से आने वाले वाहन भारत पेट्रोल पंप के साइड वाले रास्ते से होकर राजा भोज मैरिज गार्डन होकर  भोपाल नाके पर निकलेंगे |*


7.*मतगणना में लगे सभी शासकीय कर्मचारी अपने दो पहिया/चार पहिया वाहनों को शासकीय कन्या छात्रावास में व्यवस्थित पार्किंग करेंगे|*


8. *समस्त पार्टीयों के निर्वाचन अभिकर्ता / गणना अभिकर्ता  की वाहन पार्किंग खेलकूद आवासीय विद्यालय परिसर में रहेगी |*


9.*आम जन हेतु अन्य वाहन पार्किंग पीजी कॉलेज परिसर में रहेगी |*



10. *बसों के संचालन हेतु श्यामपुर दोराहा आने-जाने वाली बसों के लिए डायवर्सन मार्ग बस स्टैंड -पोस्ट ऑफिस चौराहा- नदी चौराहा- इंदौर नाका- शुगर फैक्ट्री चौराहा -रेस्ट हाउस चौराहा (मंडी) से रहेगा |*


11. *इसी प्रकार भोपाल से आने-जाने वाली बसों के लिए डायवर्सन मार्ग   फंदा टोल नाका - सैकड़ा खेड़ी हाईवे से बस स्टैंड  रहेगा |*


            *इस प्रकार शहर के मार्गो को डाइवर्ट  किया गया है सभी आमजन से अपील है कि यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु  यातायात पुलिस का सहयोग करें|*