गरीबों के ऊपर हो रहा है दबंग का हौसला बुलंद : NN81

Notification

×

Iklan

गरीबों के ऊपर हो रहा है दबंग का हौसला बुलंद : NN81

29/12/2023 | दिसंबर 29, 2023 Last Updated 2023-12-29T06:49:55Z
    Share on

 गुना जिले से संवाददाता बलवीर जोगी


खबर मध्य प्रदेश गुना जिले से गरीबों के ऊपर हो रहा है दबंग का हौसला बुलंद गुना जिले के बूढ़े बालाजी पर रहने वाली चंदाबाई चंदेल राम सिंह चंदेल ने बताया कि मैं पिछले 15 वर्षों से रह रहा हूं और पास में रहने वाले जगदीश यादव सुजान यादव छोटी यादव द्वारा मेरे घर के आगे रोक लगा दी गई है जहां से मेरा पानी नहाने धोने का निकलता है और बरसात में भी बरसात के दिनों में भी बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है पड़ोसी ने अपनी निकास को बंद कर दिया गया है जिससे मैं बहुत परेशान हो चुकी कलेक्टर साहब को भी आवेदन दिया और सिटी कोतवाली में भी शिकायत करवाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई जब मैं जगदीश यादव से अपने घर से पानी निकासी मांगी तो उसने मेरे दरवाजे के आगे दीवाल खड़ी कर ली गई है जिससे मुझे काफी दिक्कत हो रही है भाई पड़ोसी सूजन यादव छोटी यादव रात दिन मुझे प्रताड़ित भी करते हैं जब हमने नाली का विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी गई और कहने लगी जा जहां जाना हो वहां चली जा तू मेरा क्या बिगाड़ देगी हम सभी लोग खेत पर रहते हैं मेरा छोटा सा घर है बूढ़े बालाजी चंद सावली रोड पर डर के वजह से घर पर भी आना-जाना नहीं हो पता नगर पालिका में भी इस संबंध में शिकायत की और वार्ड मेंबर को भी शिकायत से अवगत कराया 181 पर भी शिकायत दर्ज है लेकिन कोई निराकरण नहीं मिल रहा मुझे प्रशासन द्वारा मुझे न्याय दिया जाए जिससे मैं निर्भय होकर रह सकूं पिछले 2 साल से मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है