गुना जिले से संवाददाता बलवीर जोगी
खबर मध्य प्रदेश गुना जिले से गरीबों के ऊपर हो रहा है दबंग का हौसला बुलंद गुना जिले के बूढ़े बालाजी पर रहने वाली चंदाबाई चंदेल राम सिंह चंदेल ने बताया कि मैं पिछले 15 वर्षों से रह रहा हूं और पास में रहने वाले जगदीश यादव सुजान यादव छोटी यादव द्वारा मेरे घर के आगे रोक लगा दी गई है जहां से मेरा पानी नहाने धोने का निकलता है और बरसात में भी बरसात के दिनों में भी बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है पड़ोसी ने अपनी निकास को बंद कर दिया गया है जिससे मैं बहुत परेशान हो चुकी कलेक्टर साहब को भी आवेदन दिया और सिटी कोतवाली में भी शिकायत करवाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई जब मैं जगदीश यादव से अपने घर से पानी निकासी मांगी तो उसने मेरे दरवाजे के आगे दीवाल खड़ी कर ली गई है जिससे मुझे काफी दिक्कत हो रही है भाई पड़ोसी सूजन यादव छोटी यादव रात दिन मुझे प्रताड़ित भी करते हैं जब हमने नाली का विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी गई और कहने लगी जा जहां जाना हो वहां चली जा तू मेरा क्या बिगाड़ देगी हम सभी लोग खेत पर रहते हैं मेरा छोटा सा घर है बूढ़े बालाजी चंद सावली रोड पर डर के वजह से घर पर भी आना-जाना नहीं हो पता नगर पालिका में भी इस संबंध में शिकायत की और वार्ड मेंबर को भी शिकायत से अवगत कराया 181 पर भी शिकायत दर्ज है लेकिन कोई निराकरण नहीं मिल रहा मुझे प्रशासन द्वारा मुझे न्याय दिया जाए जिससे मैं निर्भय होकर रह सकूं पिछले 2 साल से मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है