सनातनी हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले संपूर्ण 12 ज्योतिर्लिंग पैदल यात्रा पूर्ण करने के पश्चात : NN81

Notification

×

Iklan

सनातनी हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले संपूर्ण 12 ज्योतिर्लिंग पैदल यात्रा पूर्ण करने के पश्चात : NN81

19/01/2024 | जनवरी 19, 2024 Last Updated 2024-01-19T13:28:32Z
    Share on

 *नर्मदे हर नर्मदे हर नर्मदे हर *मां पार्वती धाम गौशाला समिति ने किया नर्मदा परिक्रमा वासी प्रहलाद वर्मा स्वागत*


रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी


 *आष्टा नगर के*

सनातनी हिंदू धर्म में आस्था  रखने वाले संपूर्ण 12 ज्योतिर्लिंग पैदल यात्रा पूर्ण करने के पश्चात 


श्री पहलाद वर्मा (प्रो केशव माधव) एवं श्री नारायण (भूरु) मुकाती द्वारा *मां नर्मदा जी की पैदल यात्रा पूर्ण करने के पश्चात* आज नगर प्रवेश करने के पूर्व रात्रि विश्राम प्राचीन शंकर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का अभिषेक  पूजन अर्चना करने के बाद नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए श्री मुकाती पेट्रोल पंप कन्नौद रोड पर मां पार्वती धाम गौशाला अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद एवं मनीष डोंगरे ने पुष्पमाला एवं दुपट्टा डालकर स्वागत किया एवं मां नर्मदा का आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश परमार,   वरिष्ठ समाजसेवी मोहन सिंह अजनोदिया, शेषनारायण मुकाती, पूर्व पार्षद सुभाष नामदेव, पार्षद प्रतिनिधि तेजपाल कल्लु मुकाती, संजय सुराणा,बाबूलाल मालवीय, नरेंद्र पोरवाल, मनोज कुशवाहा, सुशील कुशवाहा, सुनील कचनेरिया एडवोकेट, शुभम कुशवाहा सभी ने बधाई शुभकामनाएं दी