छत्तीसगढ़ कोरबा से अजय तिवारी की रिपोर्ट
कोरबा जिले के करतला प्रखंड के कनकी ग्राम के कनकेश्वर महादेव मंदिर से श्रीराम जी की रथ यात्रा प्रारंभ हुई।
यह रथ यात्रा पूरे प्रखंड के 144 गाओं में जाएगी और घर घर जाकर अयोध्या में नवीन मंदिर में 22 जनवरी शुक्ल पक्ष द्वादशी को हो रहे नूतन बाल विग्रह के प्राण प्रीतिष्ठा का निमंत्रण देगी।
निमंत्रण स्वरूप अयोध्या से आये अक्षत, चित्रक एवं पत्रक दिया जाएगा। यह यात्रा आज से कनकी से प्रारंभ होकर 7 दिनों तक विभिन्न ग्रामों में निमंत्रण देते हुए मड़वा रानी मंदिर पहुंचेगा जहां इस यात्रा का समापन होगा।
इस यात्रा को प्रारम्भ करने के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के कोरबा विभाग के विभाग मंत्री विनय मोहन पाराशर कोरबा जिला के जिला मंत्री अखिलेश जायसवाल श्री राम जन्मभूमि सेवा समिति करतला खंड के उपाध्यक्ष किशन साव तिलकेजा के सरपंच कुल सिंह कंवर करतला खंड प्रचारक प्रेम पटेल कनकेश्वर मंदिर के मुख्य पुजारी सहित अन्य रामभक्त सम्मिलित हुए और पूजन के पश्चात श्रीराम स्तुति पाठ के साथ यात्रा प्रारंभ हुआ।