नगर के शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा में 2 दिवसीय राष्ट्रीय गणित दिवस का हुआ आयोजन : NN81

Notification

×

Iklan

नगर के शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा में 2 दिवसीय राष्ट्रीय गणित दिवस का हुआ आयोजन : NN81

17/01/2024 | January 17, 2024 Last Updated 2024-01-17T10:33:37Z
    Share on

 नगर के शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा में 2 दिवसीय राष्ट्रीय गणित दिवस का हुआ आयोजन


रिपोर्ट राजीव गुप्ता



नगर के शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा में राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष्य में आज महाविद्यालय में 2 दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डॉ. पुष्पलता मिश्रा  द्वारा किया गया। आयोजन की संयोजक डॉ अबेका खरे ने बताया कि इस आयोजन का अनुदान मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल द्वारा दिया गया, जिसकी वित्तीय सहायता राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार से प्राप्त हुआ।


इस आयोजन के प्रथम दिवस में जवाहर लाल नेहरू स्मृति  शासकीय स्नातकोत्तर  महाविद्यालय शुजालपुर के सहायक प्राध्यापक डॉ सुनील कुमार मित्तल एवं शासकीय कन्या महाविद्यालय सीहोर से आये डॉ शिवम सक्सेना का व्याख्यान रहां जिसमे डॉ सुनील कुमार मित्तल ने अपना व्याख्यान  भारतीय महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जीवन पर दिया और उनके जीवन में किये गए कार्यो से भी विद्यार्थियों को अवगत कराया एवं व्याख्यान माला के द्वितीय व्याख्याता डॉ शिवम सक्सेना ने स्नातक और स्नाकोत्तर उपाधि के बाद होने वाली रोजगारोन्मुखी उपाधि के  बारे में अपना व्याख्यान दिया और विद्यार्थियो को प्रतियोगिता परिक्षायों पर भी व्याख्यान दिया  साथ ही महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए गणित विषय पर प्रश्नमंच प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

आयोजन का संचालन गणित विभाग प्रभारी डॉ अबेका खरे ने किया। आयोजन में श्री नफीस अहमद, डॉ.रचना श्रीवास्तव, डॉ.सबीहा अख्तर, डॉ.ललिता राय, डॉ.शिवानी मालवीय, श्री वसीम खान, श्री जितेंद्र विश्वकर्मा, श्री राजेश्वर भूतिया, श्री मुकेश परमार, श्री वैभव सुराणा, श्री कुलदीप जाटव, श्री जयपाल विश्वकर्मा, श्री प्रेम सिंह कुम्भकार सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षकों की उपस्थिति रही और महाविद्यालय के विद्यार्थियों में भी इस आयोजन को लेकर काफी उत्साह रहा।