तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश ग्राम आनंदीपुरा पहुचे,घर घर किये अक्षत वितरण, 22 जनवरी को ग्राम में होंगे कार्यक्रम एवं भंडारा
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
आष्टा । तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री राम जी के भव्य दिव्य मन्दिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह, उमंग, श्रद्धा और भक्ति का माहौल नजर आ रहा है । पूरा क्षेत्र केसरिया माहौल में रंगता जा रहा है। अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश ग्राम आनंदीपुरा पहुंचे । ग्रामीणों ने टोली बनाकर ग्राम जगन्नाथपुरा, आनंदीपुरा, घनश्यामपुरा में घर-घर जाकर पूजित अक्षत एवं श्री राम मंदिर की आकृति,प्राण प्रतिष्ठा के पत्रक वितरण कर सभी ग्रामीणों को 22 तारीख को ग्राम के मंदिर में आयोजित कार्यक्रमो में शामिल। होने के लिये पीले चावल देकर आमंत्रित किया । 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने-अपने घरों पर विद्युत सज्जा करने,घरों के बहार दीपक लगाने,रंगोली बनाने एवं विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होने की युवाओं ने अपील की।
इस अवसर पर रात्रि में ग्राम के युवाओं को ने टोली बनाकर राम भजन कीर्तन गाते हुए ढोल की थाप पर घर-घर पहुंचे और अक्षत वितरण कर ग्रामीणों को 22 जनवरी को ग्राम में आयोजित कार्यक्रम का निमंत्रण दिया । 22 को ग्राम आनन्दीपुरा में भंडारे का भी आयोजन किया गया है। घर घर अक्षत वितरण के दौरान ग्राम के हरि सिंह पटेल पूर्व सरपंच, सज्जन सिंह सरपंच, निर्मल पटेल, जीवन सिंह, मनोज मेवाडा,महेंद्र कुमार, साजनसिंह गोविंद सिंह, विजेंद्रसिंह, रोहित, अरुण, अंकित, जुगल, देवकरण, इंद्रमल, संतोष, हरीश आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।