कुसमुण्डा थाना प्रभारी द्वारा की गई कार्यवाही : NN81

Notification

×

Iklan

कुसमुण्डा थाना प्रभारी द्वारा की गई कार्यवाही : NN81

28/01/2024 | January 28, 2024 Last Updated 2024-01-28T02:52:43Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ कोरबा से अजय तिवारी की रिपोर्ट 




कुसमुण्डा थाना प्रभारी द्वारा की गई कार्यवाही।


जप्ती कार्यवाही 06 नग साउण्ड बॉक्स मय डीजे साउंड सिस्टम (एम्पलीफायर), एक पेन ड्राइव के कीमती लगभग 200000 रुपये।



पुलिस अधीक्षक कोरबा जितेन्द्र शुक्ला द्वारा क्षेत्र में अवैध डी.जे. साउण्ड सिस्टम के संचालकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक राबिन्सन गुरिया के मार्गदर्शन पर पेट्रोलिंग के दौरान गेवरा बस्ती भस्माखार मनगांव तरफ रवाना हुआ था कि भरगखार मनगांव में राम खिलावन पटेल नामक व्यक्ति अपने घर के बाहर 06 नग साउंड बॉक्स, मय डीजे साउंड सिस्टम (एम्पलीफायर) तथा एक पेन ड्राइव से तेज ध्वनि में बजाते मिला जिसे बिना अनुमति के निर्धारित ध्वनि सीमा से ध्वनियंत्रो से ध्वनि प्रदुषण करने पर मौके पर अनावेदक राम खिलावन पटेल पिता रामकृष्ण पटेल उम्र 35 साल निवासी भस्माखार मनगांव थाना कुसमुण्डा के कब्जे से कोलाहॉल अधिनियम की धारा 5,15 के तहत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है।



उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनीष चंद्र नागर, रफिक खान, आरक्षक 604 त्रिलोचन सागर, आरक्षक 608 विष्णु पाटले की अहम भूमिका रही।