बस अड्डे पर आयोजित राम लीला कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा नेता विकास राजपूत, हुआ जोरदार स्वागत : NN81

Notification

×

Iklan

बस अड्डे पर आयोजित राम लीला कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा नेता विकास राजपूत, हुआ जोरदार स्वागत : NN81

24/01/2024 | जनवरी 24, 2024 Last Updated 2024-01-23T19:10:36Z
    Share on

 यूपी के जनपद फर्रुखाबाद से बस अड्डे पर आयोजित राम लीला कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा नेता विकास राजपूत, हुआ जोरदार स्वागत 


विकास राजपूत ने राम स्वरूपों की आरती उतार लिया आशीर्वाद



श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद हर जगह धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन हो रहे है। फर्रुखाबाद रोडवेज बस अड्डे पर आयोजित रामलीला कार्यक्रम में भाजपा नेता विकास राजपूत पहुंचे। राम लक्ष्मण, हनुमान मां सीता भगवान स्वरूपों की आरती उतार कर उनसे आशीर्वाद लिया।


कार्यक्रम के दौरान आयोजको ने भाजपा नेता विकास राजपूत का भगवा पगड़ी व राम नामी पट्टा बनाकर स्वागत किया।इस दौरान भाजपा नेता के साथ फोटो क्लिक कराने के लिए भी लोग आतुर नजर आए।भाजपा नेता ने भी सभी का अभिवादन स्वीकार किया।



भाजपा नेता विकास राजपूत ने कहा 500 वर्षों के कठिन काल के बाद भगवान राम वापस आए हैं। अब हर 22 जनवरी को हमेशा दीपावली मनाई जाया करेगी। बस अड्डे पर हुए कार्यक्रम में भी लोगों ने सुंदर इंतजाम किए।वह सभी बधाई के पात्र है।

नीम करोली रिपोर्टर शांताराम राजपूत