नैनपुर
मंडला/एमपी
सत्येंद्र तिवारीन्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से
9399424203
*एएसआई मुकेश चौधरी ने पेश की पीड़ित मानवता की सेवा की मिसाल*
*सेवा भाव पुलिस का एक प्रमुख धर्म है जिसका आज एक संजीव उदाहरण देखने को मिला।*
नगर में एक वृद्ध पुरुष-महिला रेस्ट हाउस के सामने सड़क पार कर रहा थे। जिन्हें वाहनों की अधिक आवाजाही के चलते सड़क पार करने में काफी परेशानी हो रही थी। नैनपुर पुलिस विभाग में पदस्थ एएसआई श्रीमान मुकेश चौधरी जी अपने वाहन से विभाग के किसी आवश्यक कार्य के लिए जा रहे थे। तभी अचानक उनकी नजर एक वृद्ध पुरुष एवं महिला पर पड़ी। एएसआई मुकेश चौधरी उन्हें देखकर तत्काल अपनी वाहन से उतरकर उन्हें हाथ पकड़ कर सड़क पार कराया एवं एक होटल में बिठाकर उन्हें अपने हाथों से स्वल्पाहार कराया।
*इस कार्य के लिए आपकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है*🙏🙏