एकलव्य कन्या छात्रावास कि अधिक्षिका पर लगे मारपीट के आरोप कों लेकर कुछ पालको कि हुई बैठक, कहा कि अधिक्षिका पर लगे आरोप सही नहीं : NN81

Notification

×

Iklan

एकलव्य कन्या छात्रावास कि अधिक्षिका पर लगे मारपीट के आरोप कों लेकर कुछ पालको कि हुई बैठक, कहा कि अधिक्षिका पर लगे आरोप सही नहीं : NN81

31/01/2024 | January 31, 2024 Last Updated 2024-01-31T04:52:14Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा

नानक राजपूत


एकलव्य कन्या छात्रावास कि अधिक्षिका पर लगे मारपीट के आरोप कों लेकर कुछ पालको कि हुई बैठक, कहा कि अधिक्षिका पर लगे आरोप सही नहीं। 



पोड़ी उपरोड़ा के एकलव्य कन्या छात्रावास के अधिक्षिका पर लगे छात्राओं कों मारपीट के आरोप कों लेकर कुछ पालको कि बैठक हुई, इस बैठक मे सहायक आयुक्त मंडल सयोजक अजय श्रीवास्तव भी मौजूद रहे, बैठक मे पालकों ने एकलव्य कन्या छात्रावास कि व्यवस्थाओ व वर्तमान मे चल रहे अधिक्षिका के खिलाफ जांच पर विषेस चर्चा कि गई, जहाँ पालको ने वैचारिक बैठक के दौरान ये बताया कि एकलव्य कि अधिक्षिका कि छबि व बच्चों के प्रति व्यवहार काफ़ी ठीक है, कभी भी हमारे बच्चों ने समस्याओ कि शिकायत हमसे नहीं कि गई थी, लेकिन आज हम अधिक्षिका के खिलाफ जो सुन रहे है वह सोचनीय है।  वही पालको व सहायक आयुक्त द्वारा कुछ छात्राओं से पुनः पूछताछ कि गई आखिर कार घटना कि सच्चाई क्या है, मामले मे कुछ बच्चो ने कहा कि हमारे सामने तो मारपीट जैसे कोई बात नहीं हुई है, हमने सिर्फ स्कुल भवन कि मांगे व भोजन व्यवस्था मे सुधार कों लेकर जनपद कार्यालय गए हुए थे जहाँ अधिकारी द्वारा जल्द ही निराकरण कि बात कही थी। हालांकि अधिकारीयों द्वारा कुछ बच्चों के ब्यान तो लिए गए लेकिन जिन बच्ची के साथ यह घटना हुई और इस घटना के शाक्षी हैं उनके बयान दर्ज नहीं हुए हैं क्युकी वह छात्रा हास्टल मे मौजूद नहीं है। 

दरअसल एक पालक द्वारा उक्त घटना कि शिकायत कि गई थी, जहाँ बच्चों  के साथ मारपीट व मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया गया, जिस पर विभागिय जांच टीम गठित हुई व एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी अन्य अधिकारी गण ने छात्रावास मे बच्चों से मामले कि जानकारी पूछे गए जहाँ बच्चों के ब्यान के आधार पर जांच प्रतिवेदन बनाया गया जिस पर अधिक्षिका द्वारा बच्चों के साथ मारपीट करने कोई बात सामने नहीं आई, समस्याये आई तो सिर्फ भोजन कि गुडवत्ता व नए स्कुल भवन कि व्यवस्था। एक बात और सामने आई थी कि रौशनी जो कि कक्षा 6वी मे पढ़ती हैं, रौशनी नाम कि बच्ची के साथ मारपीट कि गई लेकिन उस बच्ची कों उस बैठक मे बुलाकर सहायक आयुक्त व सभी पालको ने प्रेम से मामले कि जानकारी पूछी जहाँ उस बच्ची ने भी अधिक्षिका द्वारा मारपीट करने के आरोपो कों नकार दिया, कही ऐसा तो नहीं कि अधिक्षिका ने उस बच्ची कों समझाइस दि हो या पुनः डराया धमकाया हो, इस बारे मे भी चर्चा कि गई लेकिन उस बच्ची ने निष्पक्ष बिना डरे ये बाते कही कि अधिक्षिका द्वारा मेरे साथ मार पिट नहीं कि गई। फिलहाल बयान के आधार पर विभागिय जांच तो कि गई और पालकों से भी पूछताछ किये गए, लेकिन प्रार्थी के बयान अब भी इन विभागिय बयानों पर दर्ज नहीं।