सीईओ जिला पंचायत संबित मिश्रा ने किया पदभार ग्रहण : NN81

Notification

×

Iklan

सीईओ जिला पंचायत संबित मिश्रा ने किया पदभार ग्रहण : NN81

30/01/2024 | January 30, 2024 Last Updated 2024-01-30T15:24:02Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ कोरबा से अजय तिवारी की रिपोर्ट 






सीईओ जिला पंचायत संबित मिश्रा ने किया पदभार ग्रहण




कोरबा जिला पंचायत के नवागत सीईओ संबित मिश्रा ने आज सुबह कार्यालय जिला पंचायत पहुंच कर अपना पद भार ग्रहण कर लिया है. संबित मिश्रा 2018 बैच के युवा आईएएस अधिकारी हैं. इसके पहले मिश्रा रायगढ़ जिला में सहायक कलेक्टर तथा जशपुर जिले में जिला पंचायत के सीईओ के रूप मे सेवायें दे चुके हैं.