एक दिवसीय किसान संगोष्ठी का किया आयोजन ,धान के बड़े मूल्य पर को जाए खरीदी ये रही मुख्य मांग : NN81

Notification

×

Iklan

एक दिवसीय किसान संगोष्ठी का किया आयोजन ,धान के बड़े मूल्य पर को जाए खरीदी ये रही मुख्य मांग : NN81

19/01/2024 | जनवरी 19, 2024 Last Updated 2024-01-19T07:38:29Z
    Share on

 नैनपुर

मंडला/एमपी

सत्येंद्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए

9399424203


एक दिवसीय किसान संगोष्ठी का किया आयोजन ,धान के बड़े मूल्य पर को जाए खरीदी ये रही मुख्य मांग



नैनपुर - नैनपुर के निवारी ग्राम में भारत कृषक समाज और किसानों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर चौंक में किसान संगोष्ठी का आयोजन किया जिसमें किसानों ने अपनी मुख्य समस्या और भाजपा सरकार के द्वारा चुनाव के दौरान किए अपने वादे के अनुसार 3100 सौ रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से धान की खरीदी की जाने ओर 450 रुपए प्रति गैस सिलेंडर दिए जाने पर जोर दिया।और अपनी मुख्य मांग के रूप में शासन तक तक अपनी बात मंच के माध्यम से पहुंचाई।इसके अलावा स्थानीय छेत्र में जो समस्या किसान भाइयों के साथ हो रही है वो है किसानों की मोटर का खेत से चोरी होना।किसानों ने आरोप लगाया कि हमारी सिंचाई हेतु खेत में रखी गई मोटरों को चोरी कर लिया जाता हे।जिसकी शिकायत थाने में की गई हैं आवेदन और एफआईआर की प्रति भी हमारे पास रखी हैं पर अभी तक चोरी गई मोटरों के चोरों को नही पकड़ा गया हे।किसानों के द्वारा प्रशासन को यह चेतावनी दी गई की अगर जल्द इस पर कार्यवाही नही की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।किसानों का यह आंदोलन ,धरना प्रदर्शन लगभग चार घंटे तक चला।तत्पश्चात धरना स्थल पर नायब तहसीलदार   थाना प्रशासन मोंके पर पहुंच कर किसानों की समस्याएं सुनी और ज्ञापन लेकर इन समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया साथ ही धान की  खरीदी 3100 रुपए के समर्थन मूल्य में खरीदी हेतु ऊपर तक पहुंचाने को बात कही । तब जाकर किसानों ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त किया।इस आंदोलन में चारों तरफ के किसानों ने उपस्थित होकर अपनी ताकत दिखाई ।सभी ने भारत कृषक समाज के बैनर तले आने वाले समय में मांग पूरी न होने पर रोड पर आकर प्रदर्शन करने को बात कही।