गुना से संवाददाता बलवीर जोगी
26 जनवरी को तारीख है जब हमारा भारत लोकतंत्र में पहली बार जन्म लिया था जिसने इसे पहले ना जाने कितनी बुराइयां देखी और बलिदान और भारत माता के वीर सपूतों ने अपने प्राण निछावर करते हुए इस देश को आजाद कराया इस दिन हमारा संविधान भी तैयार हुआ था संविधान दिवस या राष्ट्रीय कानून दिवस के रूप में जाना जाता है देश में संविधान को अपने उपलक्ष में हम यह दिवस मनाते हैं
भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 में लागू हुआ क्योंकि संविधान को चलने वाले पहले बाबा अंबेडकर साहब है जिन्होंने संविधान पर किताब लिखी और हमारा देश 1950 में गुलामी से आजाद हुआ जय हिंद जय भारत पहले भारत की पहचान ताजमहल से होती थी लेकिन अब भारत की पहचान राम मंदिर से जानी जाएगी