सीसी करण व पाराशरी पुल का निर्माण कार्य शुरू : NN81

Notification

×

Iklan

सीसी करण व पाराशरी पुल का निर्माण कार्य शुरू : NN81

20/01/2024 | January 20, 2024 Last Updated 2024-01-20T16:47:59Z
    Share on

 विदिशा लोकेशन गंजबासौदा

 संवाददाता संजीव शर्मा



 सलग्न--- सीसी करण व पाराशरी पुल का निर्माण कार्य शुरू।





गंजबासौदा नगर पालिका द्वारा चार खंबा गली में सीसी सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। कुछ दिनों पहले नगर पालिका अध्यक्ष शशि अनिल यादव सहित अन्य पार्षदों ने इस गली का भूमि पूजन किया था। अब यहा सीसी रोड डलवाने का काम चालू हो गया है। वही पाराशरी नदी के पुल का काम भी तेजी के साथ चल रहा है। लगभग अप्रैल माह में पूरा कर लिया जाएगा।


नगर पालिका सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव, इंजीनियर सौरभ श्रीवास्तव, आदि ने चार खंभा वाली गली पहुंचकर निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने के लिए निर्धारित मापदंडों के आधार पर समय सीमा में कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए चार खंबा वाली गली में सालों से जर्जर पड़ी हुई सड़क जिसमें बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे जिस कारण नागरिकों और वाहन चालकों व वार्ड वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। सीसी रोड बनने से सभी को सुविधा होगी।


.