जिला आगर मालवा से
संवादाता मोहम्मद आलम खान
लोकेशन सोयत कला
खबर
नगर में चोरी की वारदातों को रोकने के लिए थाना परिसर में बैठक हुई संपन्न
नगर के व्यापारियों ने बताई समस्या पुलिस ने व्यापारियों से सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील
नगर में आए दिन चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है इसी को लेकर एसडीओपी पल्लवी शुक्ला द्वारा सोयत कला नगर के व्यापारीगण नगर परिषद जनप्रतिनिधि पत्रकार गण की बैठक गुरुवार को दोपहर 04:00 रखी गई जिसमें व्यापारी द्वारा भी सुझाव दिए गए तो साथ ही एसडीओपी पल्लवी शुक्ला द्वारा भी व्यापारी गणो से अपनी दुकान के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की गई ताकि पुलिस को चोरों को पकड़ने में सफलता मिल सके वही नगर में हो रही चोरियों की वारदातो के बढ़ने की वजह व्यापारियों ने नशीले पदार्थ स्मेक गांजा बताया व्यापारियों ने बताया कि स्मेक गांजा बेचने वाले एवं पीने वाले को पुलिस का कोई भय नहीं है व्यापारियों ने बताया कि कई बार मौखिक
सूचना थाने में दी गई है और जहां महिलाओं
का आना-जाना लगा रहता है वहां पर शराब
गांजा स्मेक पीने वाले बैठे रहते हैं पर पुलिस
थाने द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है थाना
प्रभारी द्वारा नगर में गस्त को बढ़ाने की बात की
गई है चोरी की वारदातों को लेकर व्यापारियों
ने आक्रोश व्यक्त किया व्यापारियों ने नगर
परिषद को भी जिम्मेदार ठहराया है पहले की
बैठक में नगर के मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी
कैमरे लगाने के लिए स्वीकृति भी हुई थी पर
आज तक नगर परिषद द्वारा नगर में सीसीटीवी
कैमरे नहीं लगाए गए वहीं सीएमओ से नगर में
सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर बात की गई
बैठक के दौरान सबसे ज्यादा व्यापारियों ने
चोरी का कारण स्मेक और गांजा बताया
जिसको लेकर एसडीओपी पल्लवी शुक्ला द्वारा
थाना प्रभारी यशवन्त राव गायकवाड को गंजा
स्मेक बेचने वालों पर करवाई के निर्देश दिए
बैठक के दौरान एसडीओपी पल्लवी शुक्ला द्वारा
व्यापारियों गणो को मोबाइल नंबर दिए गए कहीं
भी ऐसा पाया जाता है तो मुझे सूचना दें बैठक के
दौरान नगर के व्यापारी गण जनप्रतिनिधि
पत्रकारगण आदि मौजूद रहे।