नगर में चोरी की वारदातों को रोकने के लिए थाना परिसर में बैठक हुई संपन्न : NN81

Notification

×

Iklan

नगर में चोरी की वारदातों को रोकने के लिए थाना परिसर में बैठक हुई संपन्न : NN81

05/01/2024 | जनवरी 05, 2024 Last Updated 2024-01-05T08:37:57Z
    Share on

 जिला आगर मालवा से


संवादाता मोहम्मद आलम खान


लोकेशन सोयत कला


खबर 


नगर में चोरी की वारदातों को रोकने के लिए थाना परिसर में बैठक हुई संपन्न


नगर के व्यापारियों ने बताई समस्या पुलिस ने व्यापारियों से सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील



नगर में आए दिन चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है इसी को लेकर एसडीओपी पल्लवी शुक्ला द्वारा सोयत कला नगर के व्यापारीगण नगर परिषद जनप्रतिनिधि पत्रकार गण की बैठक गुरुवार को दोपहर 04:00 रखी गई जिसमें व्यापारी द्वारा भी सुझाव दिए गए तो साथ ही एसडीओपी पल्लवी शुक्ला द्वारा भी व्यापारी गणो से अपनी दुकान के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की गई ताकि पुलिस को चोरों को पकड़ने में सफलता मिल सके वही नगर में हो रही चोरियों की वारदातो के बढ़ने की वजह व्यापारियों ने नशीले पदार्थ स्मेक गांजा बताया व्यापारियों ने बताया कि स्मेक गांजा बेचने वाले एवं पीने वाले को पुलिस का कोई भय नहीं है व्यापारियों ने बताया कि कई बार मौखिक


सूचना थाने में दी गई है और जहां महिलाओं

का आना-जाना लगा रहता है वहां पर शराब

गांजा स्मेक पीने वाले बैठे रहते हैं पर पुलिस

थाने द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है थाना

प्रभारी द्वारा नगर में गस्त को बढ़ाने की बात की

गई है चोरी की वारदातों को लेकर व्यापारियों

ने आक्रोश व्यक्त किया व्यापारियों ने नगर

परिषद को भी जिम्मेदार ठहराया है पहले की

बैठक में नगर के मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी

कैमरे लगाने के लिए स्वीकृति भी हुई थी पर

आज तक नगर परिषद द्वारा नगर में सीसीटीवी

कैमरे नहीं लगाए गए वहीं सीएमओ से नगर में

सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर बात की गई

बैठक के दौरान सबसे ज्यादा व्यापारियों ने

चोरी का कारण स्मेक और गांजा बताया

जिसको लेकर एसडीओपी पल्लवी शुक्ला द्वारा

थाना प्रभारी यशवन्त राव गायकवाड को गंजा

स्मेक बेचने वालों पर करवाई के निर्देश दिए

बैठक के दौरान एसडीओपी पल्लवी शुक्ला द्वारा

व्यापारियों गणो को मोबाइल नंबर दिए गए कहीं

भी ऐसा पाया जाता है तो मुझे सूचना दें बैठक के

दौरान नगर के व्यापारी गण जनप्रतिनिधि

पत्रकारगण आदि मौजूद रहे।