विदिशा लोकेशन गंजबासौदा
संवाददाता संजीव शर्मा
स्लगन----- रामलीला और कुश्ती देखने उमड रही भीड़।
गंजबासौदा नवीन बस स्टैंड पर श्री रामलीला मेला पूरे सबाब पर है। एक और जहां मेले में लगे झूले का आनंद लेने के लिए छोटे-छोटे बच्चे महिलाएं बुजुर्गों की भीड़ उमड़ रही है। वहीं दूसरी ओर जनक दुलारी रामलीला मंडल अयोध्या के कलाकारों द्वारा मनोहारी रामलीला का मंचन करके दर्शकों का मन मोहा जा रहा है। जिसे देखने के लिए आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो से भारी संख्या में रामलीला स्थल पर भीड़ उमड़ रही है। नगर पालिका परिषद द्वारा रामलीला मेले में खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया मेले में कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें एक से बढ़कर एक पहलवान ने अपने दम खम का परिचय देकर जीत हासिल की। इस कुश्ती प्रतियोगिता में गांव के भी पहलवान आकर जोर आजमाइश कर रहे हैं। इस कुश्ती प्रतियोगिता का संचालन धर्मेंद्र जैन कपिल गोड द्वारा किया जा रहा है।