खबर: कानपुर नागरिक सुरक्षा कोर नवाबगंज प्रखंड द्वारा अग्नि के प्रकार और अग्निशमन के तरीके बताए गए।
दिनांक 24 जनवरी 2024 को नागरिक सुरक्षा कोर नवाबगंज प्रखंड कानपुर नगर द्वारा वरिष्ठ सहायक उप नियंत्रक श्री नीरज चक जी द्वारा डॉ एस के सिंह चौराहा विकास नगर कानपुर नगर में सेक्टर वार्डन (पूर्व डिप्टी चीफ वार्डन) श्री राजीव सिंह के निवास पर एकदिवसीय प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया।
वरिष्ठ सहायक उप नियंत्रक महोदय द्वारा आग के प्रकार तथा किस तरह से आग बुझाई जाए उनकी विधियों के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। गैस सिलेंडर के आग बुझाने के विषय में मॉकड्रिल किया गया। अधिकांश घरों में गैस सिलेंडर की आग लग जाती है, जिसको जल्दी से आम आदमी नहीं बुझा पता है, इसके विषय में मॉकड्रिल कर आम जनमानस को इसके विषय में बताया गया।
यदि कुलिंग मेथड को मेंटेन नहीं करेंगे तो पुनः आग फैल सकती है जिसको मॉकड्रिल में दिखाया गया है।मॉकड्रिल का प्रदर्शन स्टाफ अधिकारी श्री ददन मिश्रा ,सेक्टर वार्डन श्रीमती उषा देवी एवं डिप्टी पोस्ट वार्डन रत्नेश कुमार श्रीवास्तव तथा क्षेत्र के अंकुर कुमार द्वारा किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में डिवीजनल वार्डन श्री धनंजय नारायण सिंह एवं डिप्टी डिवीजनल वार्डन श्री बृजेंद्र कुमार अग्निहोत्री एवं एवं डिप्टी पोस्ट वार्डन जितेंद्र कुमार सिंह ने भी प्रशिक्षण के विषय में जानकारी दी।
मुख्य रूप से पोस्ट वार्डन श्री विभव सिंह ,संतोष कुमार गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी ,दुर्गेश कुमार निषाद, विशाल कुमार ,नंदलाल यादव, धर्मेंद्र शुक्ला,कृष्ण गोपाल शुक्ला ,राजीव कुमार सिंह, मनोज कुमार, संजय सिंह एवं सभी पोस्ट के सेक्टर वार्डन आदि उपस्थित रहे।
संवाददाता: विकास कुमार सिंह कानपुर नगर