विदिशा लोकेशन गंजबासौदा
संवाददाता संजीव शर्मा
सलग्न--- समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन हुआ।
गंजबासौदा समर्थन मूल्य पर जिले में 1116 मेट्रिक टन धान का उपार्जन हुआ समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन संबंधी संपादित किए गए कार्यों की समीक्षा विदिशा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने लंबित आवेदनों की बैठक में की। जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू ने बताया कि जिले में समर्थन मूल्य पर जिले के पंजीकृत 155 किसानों से कुल 1116 मेट्रिक टन धान का क्रय किया गया है। समर्थन मूल्य पर धान विक्रय करने वाले किसानों को 243.8 लाख रुपए का भुगतान किया जाना है। जिसमें से 208 लाख रुपए का संबंधित किसानों को भुगतान किया जा चुका है।