रिश्तों का कत्ल, पति ही निकला पत्नी का कातिल, गला घोंटकर पहले उतारा मौत के घाट फिर कपड़ो से लगा दी आग : NN81

Notification

×

Iklan

रिश्तों का कत्ल, पति ही निकला पत्नी का कातिल, गला घोंटकर पहले उतारा मौत के घाट फिर कपड़ो से लगा दी आग : NN81

21/01/2024 | January 21, 2024 Last Updated 2024-01-21T11:22:55Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा

नानक राजपूत


रिश्तों का कत्ल, पति ही निकला पत्नी का कातिल, गला घोंटकर पहले उतारा मौत के घाट फिर कपड़ो से लगा दी आग, 



बांगो थाना के एत्मानगर पंचायत डुमरमुड़ा मे बीते दिनों आगजनी से एक महिला कि मौत हो गई थी, महिला का नाम ब्रिजबाई था जो कि एत्मानगर मे आँगनबाड़ी सहाइका के रूप मे कार्य क़र रही थी,  हमेसा उनके बच्चे बाहर काम करने गए हुए होते हैं, वह अपने पति कृष्णा टेकाम के साथ घर पर रहती थी, दरसल पति और पत्नी दोनों ही शराब के आदि थे इस वजह से दोनों के बिच हमेसा विवाद होता रहता था, पति कृष्णा टेकाम के द्वारा हमेसा अपनी पत्नी कों शराब पिने के लिए मना किया जाता था ताकि गावं, समाज मे उसकी इज्जत बनी रहे लेकिन आदद से मजबूर पत्नी अपनी पति कि बात नहीं मानती थी और आये दिन शराब के नशे मे धुत रहती थी इससे आहत पति का गुस्सा बढ़ते गया और सुबह विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी पति पहले तो गला घोंटकर क़र उसकि जान ली उसके बाद किचन मे बने चुल्हे मे पत्नी कों सिर घुसाकर घर मे रखे कपड़ो से उसको जला डाला। घटना कों अंजाम देने के बाद सरपंच समेत ग्राम वासियो द्वारा पुलिस कों सुचना दी गई, मामले मे बांगो पुलिस कटघोरा पुलिस कि सयुंक्त टीम आकर घटना स्थल पर जांच कि। पड़ोसियों समेत पति कृष्णा टेकाम से भी कड़ाई से पूछताछ कि गई पहले तो कृष्णा टेकाम ने कई बहाने बनाये कि उसकी पत्नी कि मौत कैसे हुई वह सुबह से जंगल गया हुआ था,


लेकिन कहते हैं कि कानून के हाथ लम्बे होते हैं पुलिस ने हत्या का संदेह जताते हुए मामले कों गंभीरता से जांच किया फारेंसिक कि टीम बुलाई गई जहाँ महिला के हाथ से चूड़ी टूटकर बिखरने कों लेकर गहराई से जांच कि गई, अंततः मौत कैसे हुई इसकी गुथी रात भर मे सुलझा ली गई वही आरोपी पति कृष्णा टेकाम ने अपना जुर्म कुबूल लिया, मार्गदर्शन मे कटघोरा एसडीओपी पंकज कुमार ठाकुर रहे, वही कटघोरा थाना प्रभारी तेज कुमार यादव, बांगो थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा, सब स्पेक्टर शुक्लाल सिदार, अशोक खण्डेकर, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र सिंह, आरक्षक गजेंद्र सिंह, विवेचना अधिकारी महासिंह ध्रुवे, एफेसियल वैज्ञानिक जांच कि सयुंक्त टीम ने मामले कि इन्वेस्टीगेशन कि। फिलहाल शव कों पोस्टमार्टम किया गया और आरोपी कों हिरासत मे ले लिया गया।