प्रवीण कुमार
कटघोरा, छत्तीसगढ़
एटक संगठन के केंद्रीय कार्य समिति द्वारा कुछ अहम मांगो एवम् नियमो पर विशेष चर्चा बैठक किया क्षेत्र के सभी पदाधिकारियों श्रमवीरो साथियों को आव्हान
वैसे तो महत्वपूर्ण निर्णय लेने में और क्षेत्र के श्रमवीर साथियों के हितार्थ सहयोग कार्य एवम् विकास कार्यों के लिए अपने श्रमवीर भाइयों और अपने साथियों के कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए क्षेत्र में जाने जाना वाला संगठन एटक जो की समय आने पर प्रबंधन के खिलाफ अन्याय और मजदूरों के अहित होने वाले जगह पर अपने साथियों के साथ सदैव तत्परता पूर्वक खड़े होने वाला संगठन एटक का केंद्रीय कार्य समिति की महत्वपूर्ण बैठक आज दिनांक 24.01.2024 को ढेलवाड़ीह उपक्षेत्र के जागृति क्लब में संपन्न कराया गया जहां पर क्षेत्र के प्रमुख हरिद्वार सिंह महामंत्री एस ई सी एल बिलासपुर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एटक एवम अजय विश्वकर्मा अध्यक्ष एस ई सी एल बिलासपुर के अगुवाई में बी डी धर्माराव के नेतृत्व में बैठक की गई जिसमे सरकार के मजदूर विरोधी फैसलों के खिलाफ मोर्चा खोलने संबंधी निर्णय पर चर्चा किया गया जिसमें वर्क्स कमेटी के चुनाव के संबंध में, सन्डे बंद करने का विरोध, खदानों को सी टी ओ का परमिशन नही है करके बंद किये जाने और प्रबंधन द्वारा किसी भी फैसले का एकतरफा निर्णय लिया जा रहा है इन सभी मुद्दों पर अपना विरोध आंदोलन आरंभ करने का अपना बिगुल बजा दिया है।