खबर गुना : NN81

Notification

×

Iklan

खबर गुना : NN81

29/01/2024 | जनवरी 29, 2024 Last Updated 2024-01-29T05:51:52Z
    Share on

 गुना जिले में बड़ा मामला देखने को मिला


जनता द्वारा प्रशासन की खोली गई पोल शहर के गुना जिले में लक्ष्मी नगर में कई वर्षों से नल जल और बिजली को लेकर रहिवासी हो रहे परेशान शासन प्रशासन को बार-बार सूचना देने पर भी कोई भी अधिकारी समय पर नहीं आता और ना ही समस्याओं का समाधान होता है

गुना जिला शहर के लक्ष्मी नगर में रहवासियों ने अंधेरे में रहकर मनाई गई रामलल प्राण प्रतिष्ठा जब संपूर्ण भारत दीपावली 22 जनवरी को मना रहा था तब शहर के बीचो-बीच लक्ष्मी नगर में कई दिनों से बिजली नहीं दी गई नगर वासियों का कहना है प्रशासन के द्वारा अधिकारी आते तो हैं मगर अपनी फॉर्मेलिटी कर चले जाते हैं

चले जाते हैं कागजों में ही हो रही खानापूर्ति कई बार तो प्रशासन द्वारा वृद्धो को अपमानित किया गया प्रशासनिक तौर पर कालाबाजारी करने वाले दलाल अपनी जेब भर रहे हैं और सरकार को भनक भी नहीं रहती अब देखना यह है अब देखना यह है क्या लक्ष्मी नगर में हो रहे परेशान नागरिकों को न्याय मिलेगा या नहीं जिसकी जमीन है

फर्जी कागज बनवाकर प्लांट वितरण करते हैं और नही पानी की व्यवस्था हो पा रही और ना ही सड़क की व्यवस्था हो पा रही नगर वासी कैसा मिलकर टैंकर मंगवाते हैं जिससे थोड़ा बहुत परेशानी का हल निकल सके और गरीब व्यक्ति दूर-दूर से पानी भरकर लाते हैं

देखिए पूरी खबर मध्य प्रदेश गुना जिले से गुना जिले से संवाददाता बलवीर जोगी अधिक जनकारी के लिए संपर्क करें6263356637