एस. बी . एस. कॉन्वेन्ट स्कूल खजुरिया कासम ने भूमिका शर्मा को सम्मानित किया।
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
ग्राम खजुरिया कासम मैं 75 वे गणतंत्र दिवस पर्व पर संस्था मैं अध्ययन रत छात्रा भूमिका शर्मा आत्मज पुरुषोत्तम शर्मा को संस्था के प्राचार्य श्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर ने कक्षा 12 वी मैं विद्यालय मैं प्रथम श्रेणी में आने पर संस्था का प्रतीक चिन्ह एवं शील्ड प्रदान की । अविका शर्मा कक्षा 6वी, दिव्य शर्मा 5वी वेद शर्मा कक्षा 4 थी को शील्ड व अन्य पारितोशिक देकर सम्मानित किया।
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंदर सिंह ठाकुर मनोज जी कोठारी के विशेष आतिथ्य मैं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।सभी छात्र छात्राओं ने नाट्य, नृत्य, गीत ,कविताओं, भाषण आदि के माध्यम से अनेक संदेश वाहक मंचीय कार्यकमों प्रस्तुत किये गए। संस्था से उमाशंकर शर्मा ,मनोजकुमार ,अनिल पाटीदार ,माया शर्मा,याशिका शर्मा, स्मिता मालवीय ,शिवानीशर्मा सभी विद्यार्थियों के साथ साथ अभिभावकों की भी उपस्थिति थी।