कटघोरा किसान मेले में दुकान आबंटन को ले कर जमकर भ्रष्टाचार.......SDM और CMO की खास नजर : NN81

Notification

×

Iklan

कटघोरा किसान मेले में दुकान आबंटन को ले कर जमकर भ्रष्टाचार.......SDM और CMO की खास नजर : NN81

24/01/2024 | जनवरी 24, 2024 Last Updated 2024-01-24T02:51:17Z
    Share on

 प्रवीण कुमार

कटघोरा/छत्तीसगढ़


कटघोरा किसान मेले में दुकान आबंटन को ले कर जमकर भ्रष्टाचार.......SDM और CMO की खास नजर



 : कटघोरा का प्रसिद्ध किसान मेले का आयोजन प्रतिवर्षानुसार 26 जनवरी से प्रारम्भ होगा। जिसके लिए कटघोरा नगर पालिका व मेला आयोजकों की तैयारी अपने चरम पर है। नगर में मेले में दुकान आबंटन को लेकर भारी गहमागहमी का माहौल है। ऐसे में प्रत्येक वर्ष कटघोरा व आसपास के व्यापारियों द्वारा दुकान लगाने के लिए उनको प्राथमिकता के आधार पर नगर पालिका द्वारा दुकान आबंटित की जाती है। लेकिन कुछ दुकानदार अपने आबंटित दुकानों को दूसरे दुकानदारों को मोटी रकम लेकर बेच देते है। और जरूरतमंद दुकानदार इससे वंचित रह जाते हैं।


लेकिन इस बार कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी ( SDM ) व मुख्य नगर पालिका अधिकारी ( CMO ) किसान मेले में दुकानदारों को आबंटित दुकान को लेकर इस पर खास नज़र रखेगी। यदि आबंटित दुकान के दुकानदार किसी को अपनी दुकान बेचते है या स्वयं दुकान का संचालन न कर किसी अन्य को दुकान संचालन के लिए देते है तो उनके दुकान आबंटन को निरस्त कर जरूरतमंद को दुकान आबंटित करने का सख्त निर्णय लिया है। और आगामी वर्षों में उन्हें किसान मेले में दुकान आबंटन से पृथक कर दिया जाएगा। प्रशासन के इस निर्देश से दुकान के दलालों में हड़कम्प मच गया है।


नगर पालिका के कुछ कर्मचारी भी मेले दुकान आबंटन में करते हैं झोलझाल.


बतादें की नगर पालिका कटघोरा द्वारा आयोजित किसान मेले में नगर पालिका के कुछ कर्मचारियों का भी नाम सामने आ रहा है जिनके द्वारा दुकान आबंटन में अपने चहेते को दुकान दिलाने झोलझाल करते रहें है। ऐसे कर्मचारियों को लेकर दुकानदारों में खासी नाराज़गी देखी जा सकती है। बताया जाता है कि नगर पालिका के कुछ खास कर्मचारी दुकान आबंटन के वक्त अपने चहेते को दुकान आबंटित करने में कोई कोर कसर नही छोड़ते है और बात यह सामने आ रही कि बदले में कर्मचारियों को इसके लिए कमीशन के तौर पर कुछ रकम उन दुकानदारों द्वारा न्यौछावर की जाती है। जिसके चलते जरूरत मन्द दुकानदारों को यहां दुकान आबंटन से महरूम होना पड़ता है।


किसान मेले को प्रारम्भ होने के अब कुछ ही दिन शेष बचे है अब देखने वाली बात होगी कि किसान मेले में होने वाले दुकान आबंटन में भर्राशाही रोक पाने में नगर पालिका व प्रशासन कितना सफल हो पाती है या कि केवल हमेशा की तरह इस बार भी मेले में इसी तरह की दुकान की दलाली सफल होगी..?