मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम के संभाग स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला 2024 मे जिले के मास्टर ट्रेनरों ने निभाई सहभागिता : NN81

Notification

×

Iklan

मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम के संभाग स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला 2024 मे जिले के मास्टर ट्रेनरों ने निभाई सहभागिता : NN81

10/02/2024 | February 10, 2024 Last Updated 2024-02-10T18:13:35Z
    Share on

 कोरबा - *मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम के संभाग स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला 2024 मे जिले के मास्टर ट्रेनरों ने निभाई सहभागिता*


संवाददाता - रितिक वैष्णव 


बिलासपुर-कोरबा जिले के पांचों विकासखण्ड से चयनित 36 शिक्षक जो निकट भविष्य में मास्टर ट्रेनर की भूमिका का निर्वहन  करेंगे जिससे कोरबा के समस्त विद्यालयों में मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम के सभी पहलू से शिक्षको को अवगत कराएंगे जिससे सुरक्षित शनिवार की अवधारणा को मूर्त रूप दे सकेंगे ।

संभाग स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का शुभारंभ माँ सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया बिलासपुर के DMC(समग्र शिक्षा) श्रीमती राजवाड़े मैडम एवम उपस्थित अतिथियों के द्वारा किया गया।सरस्वती वंदना की प्रस्तुति कोरबा जिले की प्रतिभागी श्रीमती गायत्री कुर्रे जी के द्वारा किया गया।कार्यशाला का प्रारम्भ यूनिसेफ के प्रतिनिधि श्री राहुल विश्वकर्मा के द्वारा संक्षिप्त जानकारी प्रदान कर की गई।इसके पश्चात बिलासपुर संभाग के संयुक्त संचालक श्री आर.पी.आदित्य जी का आगमन हुआ।DMC मैडम एवम संयुक्त संचालक महोदय ने अपने विशाल अनुभवों से शाला एवम छात्रों को कैसे सुरक्षित रखा जा सकता है जिससे हमारे विद्यालय जोखिम रहित हो सके इस पर अपना आशीर्वचन प्रदान किया ।

उन्मुखी करण शाला  का विधिवत प्रारम्भ बिहार पटना से सुरक्षित शनिवार के राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक श्री श्रवण तिवारी जी के द्वारा किया गया जिसमें सर्वप्रथम हाथ धुलाई,रक्त स्राव,बैंडेज(पट्टी बांधना),साँप के काटने पर प्राथमिक सुरक्षा,हड्डी के फ्रैक्चर,डिसलोकेशन पर किये जाने वाले प्राथमिक क्रिया जिसमे खपच्ची का उपयोग यह विद्यालय में तत्काल की स्थिति में प्राप्त  कोई भी सामग्री हो सकती है जैसे बेल्ट,शर्ट के आस्तीन ,चुनरी,फेफड़े के कार्यशीलता की जांच हेतु look listen feel का उपयोग यदि फेफड़े कार्यशील न हो तब मुह से वायु देने का कार्य करेंगे इसके पश्चात CPR के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई और इसे संजीवनी की संज्ञा से नवाजा गया ,समय का इशारा दोपहर के भोजन की ओर था इस तरह 02 बजे से 03 बजे तक भोजन अवकाश रहा ।।

03 बजे द्वितीय सत्र प्रारम्भ हुआ इस सत्र में CPR को प्रायोगिक तौर पर प्रशिक्षार्थियों से CPR दे  कर किया गया जिसके प्रदर्शनी हेतु जांजगीर जिले के श्री सेवक राठौर ने प्रदर्शन में भाग लिया ।


कोरबा जिले से इस उन्मुखीकरण प्रशिक्षण में नित्यानन्द यादव,  देव कुमार कुम्हार सुनील कुमार कंवर राम गोपाल दलपति, गायत्री खूंटे गोपेंद्र पाल कुर्रे,जगजीवन कैवर्त भागीरथी साहू ,टूक राम साहू ,गनेशी सोनकर,नारायण प्रसाद देवांगन,उमेश्वरी राज,सविता लता,प्रभामानिक दीवान,राजेश्वरी चंद्रा,अर्चना कंवर, किरण सिंह एवम अन्य उपस्थित रह कर प्रशिक्षण पूर्ण किया ।

उपरोक्त जानकारी नित्यानन्द यादव द्वारा प्राप्त हुई ।।