*प्रधानमंत्री मोदी के जनजाति सम्मेलन में जिले से 40 हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे*
*भाजपा कार्यालय पर वरिष्ठ पदाधिकारियो की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक हुई*
धार जिला संवाददाता महेश सिसोदिया
धार । 11 फरवरी को झाबुआ में जनजाति सम्मेलन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी लोकसभा चुनाव का प्रचार का आगाज करेंगे। इस आयोजन में जिले के हजारों कार्यकर्ता पहुंचेंगे। शनिवार को भाजपा कार्यालय पर जिले के वरिष्ठ पदाधिकारियो की बैठक आयोजित की गई जिसमें संगठन जिला प्रभारी एवं उज्जैन विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्याम बंसल, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी, लोकसभा चुनाव संयोजक प्रभु राठौर, लोकसभा चुनाव प्रभारी नंदकिशोर पाटीदार, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य विनोद शर्मा, लोकसभा विस्तारक ओमप्रकाश दय्या जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेड़ा दिलीप पटोंदिया, जिला महामंत्री प्रकाश धाकड़, वाहन प्रभारी विश्वास पांडे उपस्थित थे।
भाजपा प्रभारी श्याम बंसल ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के झावा कार्यक्रम में धार जिले से 40 हजार से अधिक भाजपा कार्यकर्ता 37 मंडलो से जनजाति सम्मेलन में पहुंचेंगे। जिले में 650 बसों व 950 छोटे वाहन की व्यवस्था की गई है जो सभी अपने अपने स्थान से सुबह 7 बजे झाबुआ के लिए रवाना होगी। इसके लिए हमने वाहन व भोजन प्रभारी बनाया है। हमारा संकल्प है कि प्रदेश से 29 लोकसभा सीट जीतकर सांसदों को दिल्ली संसद भवन में प्रदेश का नेतृत्व करें।डबल इंजन की सरकर को ओर अधिक विकास में गति मिले।