सभी राजस्व निरीक्षक मंडल में हुआ जनसमस्या निवारण शिविर : NN81

Notification

×

Iklan

सभी राजस्व निरीक्षक मंडल में हुआ जनसमस्या निवारण शिविर : NN81

03/02/2024 | February 03, 2024 Last Updated 2024-02-03T13:54:53Z
    Share on

 * ब्यूरो चीफ अनिल जोशी दुर्ग (छ.ग.)*

*समाचार* 


*सभी राजस्व निरीक्षक मंडल में हुआ जनसमस्या निवारण शिविर*


*- प्राप्त आवेदनों का मौके पर किया गया निराकरण* 



दुर्ग, 03 फरवरी 2024/जिले के सभी राजस्व निरीक्षक मंडल में 3 फरवरी 2024 को जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारी उपस्थित रहकर लोगों की राजस्व विभाग से संबंधित आवेदनों का निराकरण किये। इस दौरान नये ऋण पुस्तिका का वितरण भी किया गया।


एडीएम  अरविंद एक्का, अपर कलेक्टर  गोकुल रावटे, संयुक्त कलेक्टर  हरवंश सिंह मिरी और संबंधित अनुविभाग के अनुविभागीय दण्डाधिकारियों ने राजस्व जनसमस्या निवारण शिविर का निरीक्षण कर आवेदकों से उनकी समस्याएं सुनी और मौके पर निराकरण भी किये।

आज जिले में दुर्ग अनुविभाग के अंतर्गत राजस्व निरीक्षक मंडल क्रमशः जेवरा सिरसा, नगपुरा, अण्डा, कोहका, कसारीडीह, जुनवानी, रिसाली, तितुरडीह, दुर्ग, सिकोला, उतई एवं अंजोरा(ख) में, पाटन अनुविभाग अंतर्गत राजस्व निरीक्षक मंडल जामगांव(एम), रानीतराई, पाटन, अमलेश्वर, सेलूद और जामगांव(आर) में, धमधा अनुविभाग के अंतर्गत राजस्व निरीक्षक मंडल पेण्ड्रावन, दारगांव, बोरीबुजुर्ग और धमधा में तथा भिलाई-3 अनुविभाग अंतर्गत राजस्व निरीक्षक मंडल चरोदा, कुम्हारी, जामुल, भिलाई-3, अहिवारा और मुरमुंदा में राजस्व शिविर आयोजित किया गया। राजस्व जनसमस्या निवारण शिविर में राजस्व मामलों से संबंधित आवेदन नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, फौती, ऋण पुस्तिका, आय, जाति, निवास, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन लिये गये। शिविर में नये ऋण पुस्तिका वितरण भी किया गया। 

जनसमस्या निवारण शिविरों में प्राप्त आवेदनों की जानकारी तहसीलवार दुर्ग तहसील अंतर्गत फौती/नामांतरण में प्राप्त आवेदन 142, निराकृत 125, शेष 17, बंटवारा मंे प्राप्त आवेदन 7, निराकृत 2, शेष 5, सीमांकन में प्राप्त आवेदन 12, निराकृत 5, शेष 7, नक्शा बटांकन में प्राप्त आवेदन 19, निराकृत 8, शेष 11, ऋण पुस्तिका में प्राप्त आवेदन 11, निराकृत 11, डी.एस.सी. में प्राप्त आवेदन 627, निराकृत 627, आधार नंबर प्रविष्टि में प्राप्त आवेदन 845, निराकृत 816, शेष 29, मोबाईल नंबर प्रविष्टि में प्राप्त आवेदन 472, निराकृत 443, शेष 29, जेण्डर प्रविष्टि में प्राप्त आवेदन 709, निराकृत 709, आय/जाति/निवास में प्राप्त आवेदन 216, निराकृत 216 एवं अन्य आवेदन प्राप्त 96, निराकृत 66, शेष 30 आवेदन है। 


पाटन तहसील अंतर्गत फौती/नामांतरण में प्राप्त आवेदन 6, शेष 6, बंटवारा मंे प्राप्त आवेदन 1, शेष 1, सीमांकन में प्राप्त आवेदन 3, शेष 3, नक्शा बटांकन में प्राप्त आवेदन 10, निराकृत 5, शेष 5, ऋण पुस्तिका में प्राप्त आवेदन 16, निराकृत 12, शेष 04, डी.एस.सी. में प्राप्त आवेदन 01, निराकृत 01, आधार नंबर प्रविष्टि में प्राप्त आवेदन 323, निराकृत 318, शेष 05, मोबाईल नंबर प्रविष्टि में प्राप्त आवेदन 276, निराकृत 276, जेण्डर प्रविष्टि में प्राप्त आवेदन 61, निराकृत 61, आय/जाति/निवास में प्राप्त आवेदन 131, निराकृत 131 एवं अन्य आवेदन प्राप्त 62, निराकृत 41, शेष 21 आवेदन है। 


धमधा तहसील अंतर्गत फौती/नामांतरण में प्राप्त आवेदन 15, शेष 15, बंटवारा मंे प्राप्त आवेदन 8, शेष 8, सीमांकन में प्राप्त आवेदन 5, शेष 5, नक्शा बटांकन में प्राप्त आवेदन 8, शेष 8, ऋण पुस्तिका में प्राप्त आवेदन 02, निराकृत 02, डी.एस.सी. में प्राप्त आवेदन 24, निराकृत 24, आधार नंबर प्रविष्टि में प्राप्त आवेदन 96, निराकृत 96, मोबाईल नंबर प्रविष्टि में प्राप्त आवेदन 56, निराकृत 56, जेण्डर प्रविष्टि में प्राप्त आवेदन 14, निराकृत 14, आय/जाति/निवास में प्राप्त आवेदन 13, निराकृत 13 एवं अन्य आवेदन प्राप्त 186, निराकृत 6, शेष 180 आवेदन है। 


भिलाई-3 तहसील अंतर्गत फौती/नामांतरण में प्राप्त आवेदन 60, निराकृत 50, शेष 10, बंटवारा मंे प्राप्त आवेदन 6, निराकृत 3 शेष 3, सीमांकन में प्राप्त आवेदन 01, शेष 01, नक्शा बटांकन में प्राप्त आवेदन 02, शेष 02, ऋण पुस्तिका में प्राप्त आवेदन 06, निराकृत 06, डी.एस.सी. में प्राप्त आवेदन 25, निराकृत 25, आधार नंबर प्रविष्टि में प्राप्त आवेदन 149, निराकृत 149, मोबाईल नंबर प्रविष्टि में प्राप्त आवेदन 59, निराकृत 59, आय/जाति/निवास में प्राप्त आवेदन 240, निराकृत 240 एवं अन्य आवेदन प्राप्त 07, निराकृत 07 आवेदन है। 


अहिवारा तहसील अंतर्गत फौtती/नामांतरण में प्राप्त आवेदन 05, शेष 05, बंटवारा मंे प्राप्त आवेदन 03, शेष 03, सीमांकन में प्राप्त आवेदन 3, निराकृत 01, शेष 02, नक्शा बटांकन में प्राप्त आवेदन 6, निराकृत 03, शेष 03, ऋण पुस्तिका में प्राप्त आवेदन 45, निराकृत 45, डी.एस.सी. में प्राप्त आवेदन 308 निराकृत 308, आधार नंबर प्रविष्टि में प्राप्त आवेदन 347, निराकृत 347, मोबाईल नंबर प्रविष्टि में प्राप्त आवेदन 391, निराकृत 391, जेण्डर प्रविष्टि में प्राप्त आवेदन 330, निराकृत 330, आय/जाति/निवास में प्राप्त आवेदन 54, निराकृत 54 एवं अन्य आवेदन प्राप्त 99, निराकृत 96, शेष 03 आवेदन है।