स्लग- रावतपुर गांव के खेत मे मगरमच्छ वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित नदी में छोड़ा।
रिपोर्ट राहुल शर्मा
एंकर- डग(झालावाड़)- चोमेला के समीप स्थित रावतपुर गांव के खेत में मगरमच्छ दिखाई देने पर ग्रामीणों में दहशत का माहौल हो गया, ग्रामीणों ने डग वन विभाग को सूचना दी, रेंजर नरेंद्र चौधरी ने त्वरित कार्यवाही करने के लिए वन कर्मियों की एक टीम गठित की, जिसने घटना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को हिम्मत बंधाई एवं ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को काबू में कर सुरक्षित चंबल नदी में छोड़ा गया।
कार्यवाही में कैलाश चंद्र सेन, सहायक वनपाल, ज्योति , सुनीता, एवं पूजा चौधरी , तथा योगेंद्र सिंह व सुशील रेगर वनरक्षक के साथ गोविंद सिंह व पीरु लाल सहायक वनरक्षक आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।