मार्च माह से कानपुर के सिग्नेचर सिटी बस अड्डे से प्रारंभ होगी बस सेवा : NN81

Notification

×

Iklan

मार्च माह से कानपुर के सिग्नेचर सिटी बस अड्डे से प्रारंभ होगी बस सेवा : NN81

15/02/2024 | February 15, 2024 Last Updated 2024-02-15T05:44:17Z
    Share on

 खबर: मार्च माह से कानपुर के सिग्नेचर सिटी बस अड्डे से प्रारंभ होगी बस सेवा।



कानपुर में आखिरकार लंबे समय बाद सिग्नेचर सिटी बस अड्डे से रोडवेज बसों के संचालन का रास्ता साफ हो गया है। मार्च से इस बस अड्डे से लखनऊ, कन्नौज, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद के लिए बसें फर्राटा भरने लगेंगी। शुरूआत में यहां से 80 बसों के संचालन की तैयारी है। रोडवेज के अधिकारियों के मुताबिक अभी रोडवेज बसों को झकरकटी बस अड्डे से रामादेवी और फिर जाजमऊ होकर लखनऊ जाना पड़ता है। यहां ट्रैफिक का दबाव रहता है। इससे समय ज्यादा लगता है। सिग्नेचर सिटी बस अड्डे से बसें गंगा बैराज होकर जाएंगी। इससे लखनऊ डेढ़ घंटे में पहुंच जाएंगे। वहीं, बस अड्डे के शुभारंभ के लिए मुख्य अतिथि के रूप में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के नाम की चर्चा है। सिग्नेचर सिटी बस अड्डे के संचालित होने से झकरकटी बस अड्डे का भार भी कम होगा। विकासनगर में सिग्नेचर सिटी बस अड्डे का निर्माण हुआ है। यह एक तरह का सैटेलाइट बस अड्डा है।


संवाददाता: विकास कुमार सिंह कानपुर नगर