नर्मदा कथा में ओंकारेश्वर तीर्थ व भगवान कुबेर की पूजा का वर्णन
धार जिला संवाददाता महेश सिसोदिया
*कुक्षी।* नर्मदा नगर में नर्मदा महापुराण कथा के चौथे दिन कथा वाचक पंडित उदय आनंद जी महाराज के मुखारविंद से वह माता नर्मदे हर निंबोला आश्रम के सानिध्य में सुनाई जा रही है आज कथा में ओंकारेश्वर तीर्थ स्थल का वर्णन करते हुए भक्तों को बताया की ओंकारेश्वर में 1.67 करोड़ तीर्थ स्थान है और सभी घाटों एवं तीर्थ का विशेष महत्व है यहां अनेक ऋषि मुनियों ने तपस्या की थी कुबेर भगवान के द्वारा भी ओंकारेश्वर में पूजा व तपस्या के द्वारा सिद्धियां एवं आशीर्वाद प्राप्त किया था भानुमति तीर्थ यात्रा पर मां गंगा की यात्रा बकाया में चमत्कारिक रूप से शिवलिंग निकालने का भी विस्तार से वर्णन किया गया पंडित जी ने बताया कि नर्मदा नदी में डुबकी लगाने पर शिवलिंग निकालने का चमत्कार बकाया घाट पर बताया हर बार नर्मदा में डूब के लगाने पर हर बार शिवलिंग निकालने का उल्लेख किया साथ ही मर्दाना घाट तेली भटियां घाट का भी वर्णन करते हुए सीताराम बाबा की तपस्या व तप का वर्णन करते हुए सीताराम बाबा वर्ष 1955 से तेली भटियां के मंदिर में अखंड राम धुन अपने 22 वर्ष की आयु से कर रहे हैं तथा आज भी रामायण का पाठ नियमित रूप से कर रहे हैं कथा में आगे को उधर घाट साथ पीपली घाट लेपाघाट वेदा नदी संगम तालिबान ढलखेड़ा पांव कटोरा ब्राह्मण गांव लोहारा दतवाड़ा आदि घाटों का वर्णन सुनाया वह उसका महत्व बताया
आज शाम को कैलाश चौहान डिस्को व मनावर एवं कुमारी रक्षित बघेल कनिष्ठ वंशिका साक्षी शुभम मोहित सभी नर्मदा नगर के द्वारा भगवान राम लक्ष्मण व सीता के रूप में प्रस्तुति देंगे एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गयासाथ रामू भाई दरबार एकल 12 व पन्नालाल पाटीदार कोटी की टीम ने नानी बाई का मेरा बहुत ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी जो नानी बाई का मेरा सुनकर भाव विभोर हो गई कई महिलाओं के आंखों में आंसू झलकती झलकने लगे कल 5 फरवरी को कथा स्थल पर विराट कवि सम्मेलन का आयोजन की घोषणा भी आज मंच से की गई जिसमें विजय शर्मा गीतकार खलघाट डॉक्टर अपूर्व शुक्ला हास्य कवि उमरबन दीपिका व्यास गीतकार कन्नौज राहुल तोमर हास्य कवि बड़ा उदा पंकज प्रखर ओजस्वी सिंघाना रतन सिंह चौहान खापरखेड़ा नर्मदा नगर एवं श्रीराम शर्मा परिंदा मंच संचालक एवं सूत्रधार के द्वारा विराट कवि सम्मेलन आयोजित किया गया है उक्त जानकारी नर्मदा नगर के सकल हिंदू समाज के द्वारा दी गई एवं सभी धर्म प्रेमी जनता से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की गई एवं कथा समापन दिनांक 7 फरवरी को विशाल भंडारे के आयोजन की जानकारी भी दी गई एवं भंडारे में तन मन धन से सहयोग कर सफल बनाने की अपील सभी सकल हिंदू समाज से की गई है।