करकेली जनपद के सीईओ रिश्वत लेते रंगे हाथ हुए गिरफ्तार लोकायुक्त टीम की बड़ी कार्यवाही : NN81

Notification

×

Iklan

करकेली जनपद के सीईओ रिश्वत लेते रंगे हाथ हुए गिरफ्तार लोकायुक्त टीम की बड़ी कार्यवाही : NN81

08/02/2024 | फ़रवरी 08, 2024 Last Updated 2024-02-08T09:09:19Z
    Share on

 ब्रेकिंग न्यूज़


लोकेशन 



नौरोजाबाद// उमरिया


मदनलाल बर्मन की रिपोर्ट


करकेली जनपद के सीईओ रिश्वत लेते रंगे हाथ हुए गिरफ्तार लोकायुक्त टीम की बड़ी कार्यवाही



उमरिया जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है , उमरिया जिले के करकेली जनपद कार्यालय में पदस्थ सीईओ के द्वारा  ली गई रिश्वत मामले में लोकायुक्त ने बड़ी कार्यवाही की है जिसमें सीईओ को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है मिली जानकारी अनुसार उमरिया जिले के करकेली जनपद पंचायत के सीईओ प्रेरणा परमहंस के द्वारा करकेली जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बहेरवाह के सरपंच प्रमोद यादव से एसबीएम खाते से राशि आहरण करने के लिए 10000 की रिश्वत मांगी गई थी इसी मामले को लेकर जब सरपंच ने सीईओ को रिश्वत दी है उसी दौरान लोकायुक्त रीवा के द्वारा धर पकड़ के कार्यवाही की गई है इसमें सीओ पेरणा परमहंस को रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद लोकायुक्त की टीम आगे की कार्यवाही में जुटी है।



लोकायुक्त टीम की कार्यवाही करकेली जनपद की सीईओ प्रेरणा परमहंस के उमरिया मुख्यालय कंट्रोल रूम के पास उनके निवास पर की जा रही है सीईओ प्रेरणा परमहंस के द्वारा अपने आवास में बहेरवाह सरपंच प्रमोद यादव से रिश्वत ली गई है