विदिशा लोकेशन गंजबासौदा
संवाददाता संजीव शर्मा
स्लगन----- भगवान आदिनाथ के मोक्ष कल्याणक महोत्सव पर चढ़ाया निर्माण लाडू।
गंज बासौदा प्रतिवर्ष अनुसार जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ स्वामी के निर्माण दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया मोक्ष कल्याणक्य पावन अवसर पर नगर के सभी जिनालय में धार्मिक अनुष्ठान विधान का आयोजन किया गया वहीं स्थानीय श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर स्टेशन रोड पर प्रातः काल बड़े बाबा श्री आदिनाथ भगवान का महा मस्तक अभिषेक एवं वृहद शांति धारा की गई अभिषेक व शांति धारा के उपरांत भगवान आदिनाथ जी की पूजन भक्तांबर महामंडल विधान का आयोजन भी किया गया जिसमें बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी बंधु सम्मिलित हुए भगवान के निर्माण दिवस के अवसर पर प्रमुख पात्रों द्वारा निर्माण लाडू चढ़ाने का अवसर प्राप्त हुआ वहीं शाम को 108 दीपों से भगवान की मंगल आरती उतार कर भक्ति की गई माह महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को प्रतिवर्ष यह आयोजन होता है।