छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा
नानक राजपुत
बांगो थाना अंतर्गत गुरसिया के कोस्कट्टी पारा मे एक व्यक्ति ने होली के दिन फ़ासी लगा ली, बांगो पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रहि हैँ, दरसल मंगल महंत उम्र 61 वर्ष पिता तुजउ महंत होली के दिन शाम होली खेलकर शराब के नशे मे घर आया घर मे पत्नी के साथ भोजन करने के कुछ देर बाद फिर से बाहर जाने कि जिद करने लगा लेकिन पत्नी ने मंगल दास को बाहर जाने से मना किया जिद पर अड़े मंगल दास को यह रास नहीं आया वही पत्नी द्वारा मना किये जाने से नाराज पति मंगल दास ने अपने कि कमरे मे रस्सी से फ़ासी लगाकर आत्महत्या कर ली, घर के सदस्य सोचने लगे कि मंगल अपने कमरे मे आराम कर रहा हैँ, कुछ देर बाद पत्नी उसे देखने कमरे मे गई देखी कि मंगल दास फांसी के फंदे पर लटकता हुआ था, तत्काल घटने कि जानकारी बांगो पुलिस को दी गई जहा बांगो पुलिस मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम करते हुए विवेचना कर रहि हैँ।