स्थानीय गोकुलधाम आष्टा में लोकसभा प्रत्याशी राजेंद्र मालवीय एवं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा हुकुम सिंह कराड़ा की उपस्थिति में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम संपन्न हुआ : NN81

Notification

×

Iklan

स्थानीय गोकुलधाम आष्टा में लोकसभा प्रत्याशी राजेंद्र मालवीय एवं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा हुकुम सिंह कराड़ा की उपस्थिति में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम संपन्न हुआ : NN81

18/03/2024 | March 18, 2024 Last Updated 2024-03-18T10:36:38Z
    Share on

 स्थानीय गोकुलधाम आष्टा में लोकसभा प्रत्याशी राजेंद्र मालवीय एवं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा हुकुम सिंह कराड़ा की उपस्थिति में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम संपन्न हुआ ।


रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी 



कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि इस देश में अब ऐसी सरकार बैठी है जो पाकिस्तान के नाम से लोगों को डराकर वोट मांगती है फर्जी राष्टवाद का ढोंग करती है और दूसरे तरफ वहीं की कंपनियों से अपनी पार्टी के लिए चंदा भी लेती है लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गंगा की सफाई के लिए चुना था मोदी ने भी बहुत बड़े-बड़े वादे मां गंगा के लिए किए थे लेकिन वहां गंगा मैया को तो साफ नहीं कर पाए लेकिन कांग्रेस की गंदगी साफ करने में शायद सफल हो जाए और जो अवसरवादी लोग कांग्रेस में थे उन्हें भाजपा में ले जाकर कांग्रेस को पवित्र करने का काम नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी कर रही है इस सफाई के बाद निश्चित तौर से कांग्रेस नए अवतार में फिर लोगों के बीच में आएगी और पूरी दमदारी के साथ देश में कांग्रेस की सरकार बनेगी वहीं पूर्व मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा ने कहा कि इस देश में और इस प्रदेश में जो भारतीय जनता पार्टी का विरोध करते हैं उन नेताओं के घर ई डी और सीबीआई आ जाती है और दूसरे दिन वह भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता लेते ही पाक साफ हो जाते हैं चुनाव जीतने का केवल एक ही मंत्र है


हर नेता अपने बूथ पर दमदारी से लड़े और अपना बूथ जीते समझो चुनाव जीते वहीं लोकसभा प्रत्याशी राजेंद्र मालवीय ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने विचारधारा से कभी नहीं भटकी है मेरे पिताजी ने और मेने हमेशा कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के साथ काम किया है मैं आप लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि जब मैं इस क्षेत्र से निर्वाचित होऊंगा तो आप लोगों के मान सम्मान के साथ आम जन की समस्या को दूर करने का पूरा प्रयास करूंग में कांग्रेस नेतृत्व का आभारी हूं जिन्होंने मुझ पर विश्वास कर लोकसभा में प्रत्याशी  बनाया मैं निश्चित उस पर खरा उतरूंगा आप सब लोग पूरी मेहनत के साथ  चुनाव में लगेंगे तो निश्चित तौर से हम यहां चुनाव जीतेंगे उपरोक्त कार्यक्रम को शुजालपुर विधानसभा प्रत्याशी रामवीर सिकरवार ,विधान सभाप्रभारी केदार मेवाडा जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलवीर तोमर, केलाश परमार,हरपाल ठाकुर, विधानसभा प्रत्याशी कमल सिंह चौहान,प्रहलाद सिंह खड़ी, गुलाब बाई ठाकुर,जितेंद्र शोभाखेड़ी,अरविंद सेमलीबारी,महेश मुंदीखेड़ी,जाहिद खान गुडडू,बापूलाल मालवीय ने भी संबोधित किया

उपरोक्त कार्यक्रम में एचआर परमाल, क्रपाल सोलंकी सिद्दीगंज रमेश मुकाती,घनशयम जांगड़ा,सन्नवर खान, कृपाल मालवीय, मनोहर पंडितिया,सुनिल कटारा, प्रदिप प्रगति, शेलेश राठोर, विक्रम बोरवेल, उदय सिंह बापचा,मनीष खत्री, राजकूमार मालवीय,रामचरण दावरिया, मोती सिंह मालवीय, बंसी बांबे, जगदिश द्रविड़,एजाज खान, पार्षद मेहमूद अंसारी,देवबगस पटवारी,तोसिफ , फेजुद्दीन, भीष्म पप्पू डाक्टर,मसूद किला, हरि मेवाड़ा, मुकेश भेंडी, महेश नेता कोठरी,शंकर बोड़ाना,चेतन भाटी, अशोक डाबरी, अखलेश बाबू राजपूत,विजय सोलंकी, दिलीप मालवीय, सतीश मेवाड़ा, राहुल पाटारिया, राय सिंह बापचा , दौलत सिंह ठाकुर, लखन सिंह बापचा,बब्बन भाई किला, जाहिर अंसारी, राहुल जाट, राय सिंह बापचा, विक्रम सिंह बोरवेल, अजय बपचा, हरेन नौगांव, दिग्विजय राजपूत, प्रेम पटरिया,महेश वर्मा सेवदा, मान सिंह आमला मज्जू, अमजाद पठान,पहलाद बामनिया, दौलत उदयपुर, जवाल अरनिया जोहरी,साहिद टेलर, जय सिंह परदीखेड़ी,शंकर सोनी, दिलिप मालवीय, चमपाला जाट, जीवन सिंह परदीखेड़ी, साहित सैकड़ों कार्यकर्त्ता सम्मलित हुऐ ।