प्रवीण कुमार
कटघोरा/छत्तीसगढ़
तेज रफ्तार से दुर्घटना की बढ़ गई है सम्भावना पीडब्लूडी की उदासीनता आई सामने
कोरबा :- जीवन के भगमभग भरी दौड़ में कोई भी आने आप को पीछे छोड़ना नही चाहता । भले ही इसके लिए अपने जान की बाजी ही क्यों न लगानी पड़े उसके लिए तैयार है । ऐसे कुछ स्थानों के लिए पीडब्लूडी के जवाबदार अधिकारी जिम्मेदार है ।स्कूल कालेज अस्पताल और न्यायालय जैसे स्थानों के पास सड़को में ब्रेकर और ध्वनि निषेद साइन बोर्ड लगाना ही भूल जाते है ।
हम बात कर रहे है कोरबा जिले के तहशील कटघोरा की जंहा हजारो लाखो की संख्या में लोगो का लगातार आनाजाना हो रहा है । खासकर कटघोरा के न्यायालय के पास से गुजरने वाली सड़क जिसमे पीडब्लूडी विभाग ने सड़क तो बनाई है पर न्यायालय के पास ब्रेकर और साइन बोर्ड लगाना शायद भूल गये है ।
ब्रेकर नही होने से वाहनों की रफ्तार तेज गति से हो रही है और दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है । इस मामले को लेकर अधिवक्ता संघ ने पीडब्लूडी विभाग से चर्चा की थी अधिकरी ने मामले में संज्ञान लेने की बात भी कही थी । पर लंबे समय गुजर जाने के भी विभाग ने गम्भीर मामले को लेकर कोई संज्ञान नही लिया है ।
जिसका रोष अधिवक्ता संघ में साफ नजर आ रहा है अधिवक्ता संघ के पदाधीरियो ने जानकारी देते हुए बताया की न्यायलय परिसर के सामने या फिर आसपास किसी भी प्रकार की दुघर्टना घटित होती है तो सम्पूर्ण जवाबदारी पीडब्ल्यूडी की होगी । साथ ही संघ के द्वारा यह भी दी गई है कि जल्द से जल्द इन बातो को संज्ञान में नहीं लिया जाएगा तो पूरे अधिवक्ता संघ के द्वारा बड़ा आंदोलन प्रदर्शन भी किया जाएगा।