दो नाबालिको मे कुल्हाड़ी छुपाने को लेकर हुआ विवाद, एक ने कर दी जानलेवा हमला, बांगो थाना मे रिपोर्ट दर्ज : NN81

Notification

×

Iklan

दो नाबालिको मे कुल्हाड़ी छुपाने को लेकर हुआ विवाद, एक ने कर दी जानलेवा हमला, बांगो थाना मे रिपोर्ट दर्ज : NN81

23/03/2024 | मार्च 23, 2024 Last Updated 2024-03-22T18:37:28Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा

नानक राजपूत

स्लग :- दो नाबालिको मे कुल्हाड़ी छुपाने को लेकर हुआ विवाद,  एक ने कर दी जानलेवा हमला, बांगो थाना मे रिपोर्ट दर्ज। 



बांगो थाना के लालपुर मे रहने वाले दो नाबालिक युवकों का आपस मे कुल्हाड़ी छुपाने को लेकर विवाद होने लगा, विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने दूसरे युवक को लकड़ी से सिर पर जान लेवा हमला कर दिया, घटना के बाद बेहोसी हालत परिजनों ने अस्पताल दाखिल कराया व बांगो थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई।



विवेचना अधिकारी साउनि ओमप्रकाश परिहार ने बताया कि दोनों नाबालिक युवक आपस मे दोस्त है जो कि प्रतिदिन मछली पकड़ने जाया करते हैं बीते दिनों भी लालपुर के समीप नदी मे मछली पकड़ने गए हुए थे उसी समय 14 वर्षीय युवक का कुल्हाड़ी खो गया, दोनों ने कुल्हाडी को काफ़ी खोजबीन कि लेकिन नहीं मिला, 14 वर्षीय युवक ने अपने दोस्त 11 वर्षीय युवक पर कुल्हाड़ी छुपाने का आरोप लगाया और साधुराम के झोपडी के पास दोनों झगड़ने लगे, वही इस झगडे मे 14 वर्षीय युवक ने अपने दोस्त 11 वर्षीय युवक पर मोटी लकड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जहा हमले एक युवक बिहोस हो गया और हमला कर युवक वहाँ से फरार हो गया, परिजनों द्वारा खोजबीन करते हुए युवक को बेहोसी कि हालत मे पाय गए और पोड़ी अस्पताल दाखिल कराया गया जहा सिर मे अधिक खून बहने के कारण डॉ ने मामला गंभीर होता देख कोरबा रिफर कर दिया,  वही मामले मे परिजनों ने बांगो पुलिस मे रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस द्वारा लकड़ी बरामद कर 14 वर्षीय नाबालिक युवक को गिरफ्तार किया व धारा 294, 323, 506, 307 आइपीसी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए बालक श्रय आश्रम भेजा गया।