छत्तीसगढ़ कोरबा पोड़ी उपरोड़ा
नानक राजपूत
स्लग :- एरिकेशन द्वारा डेम के निचे जमे पत्थर व पानी निकालने के लिए बनाये जा रहे रास्ते मे अवैध मिट्टी पटिंग की जा रहि हैँ, ठेकेदारों के माध्यम से कराया जा रहा काम, प्रसासन मौन।
मिट्टी के अवैध खनन को लेकर शासन सख्त है, लेकिन पोड़ी उपरोड़ा क्षेत्र में मिट्टी का अवैध खनन दबंगई से हो रहा है। वही प्रसासन हाथ पे हाथ धरि बैठी नजर आ रहि। दरअसल बांगो बांध परियोजना एरिकेशन विभाग द्वारा डेम के निचे पहले नंबर के गेट से निकलने वाले पानी को जाम किये पत्थरों को साफ करने के लिए मिट्टी के मार्ग बनाकर बकेट का कार्य किया जा रहा हैँ लेकिन इस कार्य के लिए उपयोग मे लगाए गए मिट्टी खनन के लिए प्रसासन से अनुमति नहीं ली गई। दरसल बांगो ऐतमा समेत विभिन्न क्षेत्र से सरकारी जमीनो से प्रसासन के बिना अनुमति के मिट्टी की खोदाई की जा रहि हैँ एरिकेशन विभाग ने ठेकेदारो को मिट्टी पटिंग के कार्य दिए हैं जहाँ ठेकेदारो की मनमानी से बिना खनीज विभाग स्थानीय प्रसासन को सुचना दिए बिना खनीज रायल्टी के धड़ल्ले से खोदाई कर परिवाहन किया जा रहा हैँ। बिलासपुर के किसी ठेकेदार द्वारा यह कार्य किया जा रहा हैँ,
वही बांगो के निजी जमीन पर मिट्टी खोदाई कर परिवहन कर रहे ट्रैक्टरो समेत जेसीबी को एक ग्रामीण ने काम रोककर प्रसासन द्वारा जारी परमिशन लेटर दिखाने व जिस किसान के जमीन इस परिवहन के रास्ते मे आ रहे उनकी भी अनुमति लेटर दिखाने की बात हैँ वही ठेकेदारों द्वारा आवश्यक दस्तावेज नहीं होने के एवज मे उस रास्ते मे दोबारा नहीं आने की बात कहते हुए बांगो मे मिट्टी खोदाई का कार्य बंद कराया गया। एरिकेशन विभाग द्वारा गलत तरिके बिना अनुमति के कार्य करने का यह पहला मामला नहीं हैँ इसके पूर्व भी पोड़ी उपरोड़ा से डेम जाने वाले रास्ते पर मिट्टी की पटिंग कर महज दिखावा किया गया था। अब देखना ये होगा की क्या प्रसासन क्षेत्र मे हो रहे मिट्टी की अवैध खोदाई पर रोक लगा पाती हैँ या नहीं।