Reported By: Jagdish Rathor
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
ट्रेन से काटा युवक नहीं हुई कोई पहचान प्रभात कटारे ने जनता से अपील की है कि किसी को भी इसकी पहचान होती है निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क करें:
खबर मध्य प्रदेश के गुना जिले से है जहां एक व्यक्ति की ट्रेन से काटने की सूचना है वही धरनावदा थाना प्रभारी प्रभात कटारे ने जनता से अपील की है कि किसी को भी इसकी पहचान होती है निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क करें
सूचनाकर्ता जगदीश पुत्र गप्पा चंदेल उम्र 52 वर्ष निवासी सनोतिया थाना धरनावदा हाल जमादार रेल्वे स्टेशन चौङाखेडी गुना ने रेल्वे स्टेशन चौडाखेडी से रुठियाई जाने वाले रेल्वे ट्रैक पर पोल क्रमांक 159/28 से 159/30 के बीच एक अज्ञात व्यक्ति उम्र 25-30 आयु वर्ग का शव ट्रेन से कटकर रेल्वे ट्रैक पर क्षत विक्षिप्त हालत में पड़ा होने की सूचना देने पर पर से मौके पर देहाती नाल्सी मर्ग क्रमांक 0/25 बाद असल मर्ग क्रमांक 28/25 धारा 194 बीएनएसएस का कायम कर जाँच में लिया गया है।
हुलिया- रंग गोरा, दोहरा बदन, मृतक हरे नीले रंग की चौकङीदार शर्ट एवं काले रंग का पैंट पहने हुये है जिसमें कत्थई रंग का बैल्ट लगा हुआ, मृतक नीले रंग की चड्डी पहने हुये है जिस पर अंग्रेजी में RK BIG HIT लिखा हुआ है एवं मृतक के दाहिने हाथ की कलाई में पतला कलावा / धागा बंधा हुआ है। मृतक के ट्रेन से कटने से शरीर पहने हुये कपड़े फट गये हैं।
अतः आप सभी से निवेदन है कि मृतक के संबंध में उसकी शिनाख्त करवाने में मदद करने एवं उक्त संबंध में कोई जानकरी मिलने पर थाना धरनावदा को निम्नलिखित संपर्क सूत्र पर सूचित करने की कृपा करें।
सम्पर्क सूत्र:- उनि प्रभात कटारे
9575950860
प्रआर 171 कल्याण केवट 9993841307