दसवीं में अंग्रेजी माध्यम की छात्रा राखी प्रजापत ने 94% के साथ नगर में प्रथम स्थान प्राप्त किया :NN81

Notification

×

Iklan

दसवीं में अंग्रेजी माध्यम की छात्रा राखी प्रजापत ने 94% के साथ नगर में प्रथम स्थान प्राप्त किया :NN81

07/05/2025 | मई 07, 2025 Last Updated 2025-05-07T09:21:19Z
    Share on

  Reported By: Deepak Soni 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas9


विद्यार्थियों के आये परिणाम दिनांक: 06 मई 2025 को आया, हायर सेकेंडरी स्कूल ताल, के दसवीं में अंग्रेजी माध्यम की छात्रा राखी प्रजापत ने 94% के साथ नगर में प्रथम स्थान प्राप्त किया l

 वहीं बारहवीं कक्षा में कृतिका आंचलिया ने 89% अंक प्राप्त कर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 

बारहवीं के 31 में से 31 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए — ना कोई फेल, ना किसी को सप्लीमेंट्री — दोनों कक्षाओं का परिणाम शत-प्रतिशत रहा।

दसवीं में 30 छात्र प्राथमिकता श्रेणी में रहे (कुल 33 में से), वहीं बारहवीं में 31 में से 30 छात्र प्राथमिकता श्रेणी में शामिल हुए।