धर्म आराधना को कभी विराम नहीं दे : NN81

Notification

×

Iklan

धर्म आराधना को कभी विराम नहीं दे : NN81

24/03/2024 | मार्च 24, 2024 Last Updated 2024-03-24T13:57:55Z
    Share on

 धर्म आराधना को कभी विराम नहीं दे --मुनिश्री भूतबलि सागर महाराज



 समाज में धर्म के प्रति उत्साह बना रहे--मुनि सागर महाराज

आज होगा नंदीश्वर द्वीप महामण्डल विधान का समापन 


रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी


आष्टा।समय का बहुत मूल्य है। संसारी लोगों को आकुलता हो जाती है। धर्म एक वृक्ष के समान है जो पुण्य रुपी फल भी देते हैं। धर्म से काम और अर्थ रुपी फल मिल रहा है। धर्म को कभी भी विराम मत देना।काम और अर्थ को भले ही विराम दे देवें। धर्म अनुष्ठान में उपस्थिति बढ़ाना चाहिए। नीचे न गिरें,इस बात का ध्यान रखें। अभ्यास बिना गाड़ी चलाना संभव नहीं। त्यागी व्रती की नजर में सोना भी मिट्टी के समान है। समाज में धर्म के प्रति उत्साह बना रहे।

   उक्त बातें नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन दिव्योदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र किला मंदिर पर विराजित पूज्य गुरुदेव मुनिश्री भूतबलि सागर महाराज एवं मुनि सागर महाराज ने नंदीश्वर द्वीप महामण्डल विधान के दौरान आशीष वचन देते हुए कहीं। आपने कहा कि यहां पर त्यागी - व्रती श्रावक -श्राविकाएं बहुत है। श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर नेमि नगर के पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में भगवान के माता-पिता बनने वाले मुकेश जैन पोरवाल एवं श्रीमती सरिता जैन पोरवाल ने दो प्रतिमा मुनिश्री भूतबलि सागर महाराज के समक्ष लेकर त्याग तपस्या के मार्ग पर अग्रसर हुए। बालब्रह्मचारिणी मंजूला दीदी ने किला मंदिर की पाठशाला के बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित यहां पर बच्चों को अच्छे संस्कार दिए जा रहे हैं। पाठशाला की बच्चियों ने धार्मिक भजन पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी।

      आज नंदीश्वर द्वीप महामण्डल विधान का समापन

किला मंदिर पर मुनि श्री भूतबलि सागर महाराज ससंघ के पावन सानिध्य में तथा बाल ब्रह्मचारिणी मंजूला दीदी के द्वारा संगीतमय श्री नंदीश्वर द्वीप महामण्डल विधान चल रहा था,जिसका समापन 25 मार्च सोमवार को होगा।