नागरिक सेवा समिति एवं सनातन धर्म सेवा समिति ने किया सम्मान : NN81

Notification

×

Iklan

नागरिक सेवा समिति एवं सनातन धर्म सेवा समिति ने किया सम्मान : NN81

08/03/2024 | मार्च 08, 2024 Last Updated 2024-03-08T06:31:04Z
    Share on

 विदिशा लोकेशन गंजबासौदा

 संवाददाता गजेंद्र औदीचय 



*स्लगन नागरिक सेवा समिति एवं सनातन धर्म सेवा समिति ने किया सम्मान* 



गंजबासौदा शहर से 8 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम विस्कावली में  श्री हरि हर धाम की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं श्री रुद्र  महायज्ञ के आयोजन में व्यास गादी पर विराजमान कथा वाचक डॉ अभिषेक कृष्ण शास्त्री के मुखारविंद से चल रही श्री शिव महापुराण कथा मे पहुंच कर नागरिक सेवा समिति एवं सनातन धर्म सेवा समिति ने सामूहिक रूप से मिलकर गुरुदेव श्री अभिषेक कृष्ण शास्त्री जी का शाल श्रीफल एवं पुष्पमालाओं से स्वागत सम्मान किया गया


एवं मिष्ठान भेंट किया गया एवं वही कथा के आयोजक श्रीमती राजकुमारी एवं हरि सिंह सिकरवार की 50 वीं शादी की सालगिरह के उपलक्ष में उनको भी शाल श्रीफल एवं पुष्पमालाएं भैटकर  उनका भी सम्मान कर मिष्ठान भेंट किया गया

स्वागत सम्मान के इस कार्यक्रम में नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष सहित काफी संख्या में सदस्य उपस्थिति रह