गुना नगर में धार्मिक पुस्तकों की सेवा संत रामपाल जी महाराज : NN81

Notification

×

Iklan

गुना नगर में धार्मिक पुस्तकों की सेवा संत रामपाल जी महाराज : NN81

11/03/2024 | मार्च 11, 2024 Last Updated 2024-03-11T07:01:51Z
    Share on

 गुना नगर में धार्मिक पुस्तकों की सेवा संत रामपाल जी महाराज



गुना जिले से गोलू सेन की रिपोर्ट




गुना जिला के केंट क्षेत्र एवं चौरसिया कॉलोनी घोसीपुरा एवं राशिद कॉलोनी एवं श्रीराम कॉलोनी मालपुर रोड संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों द्वारा  जिला गुना में सभी धर्मो पर आधारित शास्त्रों से प्रमाणित पुस्तक ज्ञान गंगा और गीता तेरा ज्ञान अमृत आदि आध्यात्मिक धार्मिक पुस्तकों का जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य पुस्तक सेवा की गई  जिला सेवादार राजाराम दास ने बताया है कि पुस्तक सेवा का उद्देश्य यह है कि प्रत्येक मानव शरीरधारी व्यक्ति को यह ज्ञान हो सके की परमात्मा कौन है, वह कहां रहता है, पृथ्वी पर कब और क्यों आता है, ब्रह्मा, विष्णु और शिव तीनों के माता- पिता कौन हैं? मोक्ष कैसे मिलता है


यह सभी और अन्य प्रश्नों के उत्तर संत रामपाल जी महाराज जी द्वारा लिखित पुस्तक ज्ञान गंगा में विस्तार से और प्रमाण सहित बताए गए हैं। पुस्तक को लेने के बाद पढ़कर कोई भी व्यक्ति आसानी से परमात्मा को पहचान सकता है तथा सतभक्ति करने का उद्देश्य समझ कर मोक्ष प्राप्त कर सकता है। कलयुग का यह दौर जिसे भक्ति युग भी कहते हैं, इस समय में परमात्मा स्वयं धरती पर अपना ज्ञान देने आए हुए हैं और परमात्मा ही घर- घर तक अपनी लिखित पुस्तक प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचा रहे हैं पुस्तक सेवा में सेवादार जिला सेवादार राजाराम दास,  भोला दास, गिरवर दास, संतोष दास  बृजमोहन दास आदि कई भगत और बहने पुस्तक सेवा करते हुए नजर आए