शाजापुर देवास लोकसभा सीट पर नाम वापसी के बाद 8 अभ्यर्थी निर्वाचन लड़ेगे : NN81

Notification

×

Iklan

शाजापुर देवास लोकसभा सीट पर नाम वापसी के बाद 8 अभ्यर्थी निर्वाचन लड़ेगे : NN81

30/04/2024 | April 30, 2024 Last Updated 2024-04-30T12:42:00Z
    Share on

 शाजापुर देवास लोकसभा सीट पर नाम वापसी के बाद 8 अभ्यर्थी निर्वाचन लड़ेगे


रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी 



लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए 21-देवास संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन के लिए आज नाम वापसी की अंतिम तिथि थी। एक अभ्यर्थी द्वारा नाम वापस लेने के उपरांत शेष रहे 08 अभ्यर्थी निर्वाचन लड़ेंगे। इन सभी अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्हों का आवंटन किया गया है।



कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी 21-संसदीय क्षेत्र देवास (अजा) से प्राप्त जानकारी के अनुसार नाम वापसी की अंतिम तिथि पर अभ्यर्थी श्री बनेसिंह अस्ताया द्वारा नाम वापिस लिया गया। इस तरह अब चुनाव मैदान में श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी भारतीय जनता पार्टी चुनाव चिन्ह “कमल”, श्री राजेन्द्र सिंह राधाकिशन मालवीय इण्डियन नेशनल कांग्रेस चुनाव चिन्ह “हाथ”, श्री राजेन्द्र सिंह चौखुटिया बहुजन समाज पार्टी चुनाव चिन्ह “हाथी”, श्री रामप्रसाद आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) चुनाव चिन्ह “केतली”


, एडवोकेट श्री विदयराज मालवीय सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इण्डिया चुनाव चिन्ह “ऑटो-रिक्शा”, श्री हेमराज पूनमचन्द्र बामनिया पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी चुनाव चिन्ह “सिरिन्ज”, इंजी. श्री दीपक रमेश चन्द्र विचित्र निर्दलीय चुनाव चिन्ह “बिजली का खंभा” एवं श्री नितिन वर्मा निर्दलीय चुनाव चिन्ह “करनी” है। 13 मई को प्रात: 7.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक मतदान होगा।