डॉक्टर प्रेमचंद जैन ने हजारों लोगों की सेवा कर बीमारियों से मुक्त कराया : NN81

Notification

×

Iklan

डॉक्टर प्रेमचंद जैन ने हजारों लोगों की सेवा कर बीमारियों से मुक्त कराया : NN81

16/04/2024 | April 16, 2024 Last Updated 2024-04-16T11:11:48Z
    Share on

 विओ :-- डॉक्टर प्रेमचंद जैन ने हजारों लोगों की सेवा कर बीमारियों से मुक्त कराया।


नाडी देखकर बीमारी का पता लगाया जाता हे।

लकवा की बीमारी भी दूर करते हैं।

मनावर  धार से  हर्षपाटीदार की रिपोर्ट। 



विओ :-- "अहर्निशम सेवा महे " का भाव रखते हुए सेवा , प्रेम ,करुणा भाव से विगत 50 वर्षों से प्राण घातक गंभीर बीमारियों से अनेकों मरीजों को निजात दिला चुके हैं । आयुर्वेदिक चिकित्सा डॉक्टर प्रेमचंद जैन सैकड़ो  शिविर में निःशुल्क सेवा  दे चुके हैं और  दे रहे है। असहनीय गरीबों का इलाज कर उन्हें स्वस्थ करने से जो खुशी मिलती है वह अतुलनीय है,सराहनीय  है।।उसे बयां नहीं कर सकते। डॉक्टर जैन अपने क्लीनिक पर प्रत्येक बुधवार, गुरुवार माइक्रो लकवा व  मंदबुद्धि बच्चों को निःशुल्क इलाज वर्षों से करते आ रहे हैं । 

उल्लेखनीय है कि कैंसर जैसी प्राणघातक बीमारियों का इलाज कर बीमारियों को लंबा जीवन देने वाले डॉक्टर जैन ऐसे कई मरीजों को भी  ठीक कर चुके हैं जिनकी एलोपैथिक चिकित्सा दवा जवाब दे चुके थे ।  । नाड़ी वैघ डॉक्टर जैन मरीजों की बीमारियों के बारे में एक या दो स्टिंग में पूर्ण रूप से पता लगाकर उनका इलाज शुरू करते हैं और चंद महीनो में व्यक्ति संपूर्ण स्वास्थ्य लाभ लेकर जाता है । बताए गए तरीके से किया गया जाए तो मरीज डॉक्टर जैन द्वारा बालों के झड़ने की समस्या को लेकर एक तेल बनाया गया है जिनके उपयोग से न केवल नए बाल उगने लगते हैं बल्कि सफेद बाल भी काले होने लगते हैं। डॉक्टर जैन के द्वारा चमत्कारी परिणाम देने वाली कई दवाइयां बनाई है ।आज के दौरान में जब अधिकतम चिकित्सा अपने लिए भौतिक सुख सुविधा ने दिनभर प्रयासरत रहते हैं ।ऐसे समय डॉक्टर प्रेमचंद का मरीज का निःशुल्क इलाज करना है ।उन्हें पूर्ण रूप से ठीक करना, उनके जीवन में जीने की नई उमंग जगाना अपने आप में काबिले तारीफ हैं ।