विदिशा गंजबासौदा
लोकेशन गंजबासौदा
संवाददाता गजेंद्र औदीच्य
गंजबासौदा युवक की रहस्यमई मौत परिजनों को हत्या की आशंका
कुलदीप सिंह राजपूत निवासी सिरोंज चौराहा गंजबासौदा रेलवे स्टेशन ट्रैक पर पाया गया मृत्यु के कारण का पता नहीं पुलिस जांच में जुटी परिजनों का रो रो कर बुरा हालबिग ब्रेकिंग - गंजबासौदा निवासी एक युवक की ट्रेन के कट जाने से दर्दनाक मृत्यु हो गई यह हादसा है हत्या या आत्महत्या इस बात का पुलिस पता लगा रही है । सूत्रों के अनुसार युवक का नाम कुलदीप राजपूत बताया जा रहा है