जिला चीफ ब्यूरो संजीव शर्मा
गंजबासौदा
30/4/24
हैडिंग------पुलिस ने स्थाई वारंटी सहित कुल चार आरोपियों को किया गिरफ्तार।
गंज बासौदा सिरोंज थाना दीपना खेड़ा पुलिस ने एक स्थाई वारंटी सहित कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक देशी पिस्तौल,तीन देसी कट्टा एवं छ जिंदा कारतूस किये बरामद पुलिस अधीक्षक विदिशा द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत स्थाई वारंटी बादशाह मियां पुत्र रुस्तम मियां उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम बमोरी साला थाना दीपना खेड़ा के अपने गांव ग्राम बमोरी साला खेरी टपरा के पास उपस्थित होने की मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम गठित कर सूचना तस्दीक पर स्थाई वारंटी बादशाह मियां पुत्र रुस्तम मियां उम्र 40 वर्ष निवासी बमोरी साला को मुखबिर द्वारा बताये स्थान से गिरफ्तार कर जामा तलाशी ली गई। जिससे एक देसी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद हुए बाद ग्राम बमोरी शाला में ही नहर की पुलिया के पास एक व्यक्ति के देसी कट्टा बेचने की फिराक में खड़े होने की मुख्य सूचना प्राप्त होने पर सूचना तस्वीर की जाकर आरोपी मुजाहिद पुत्र मोहम्मद खालिक खान उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम बमोरी साला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक देसी कट्टा 315 बोर का एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किये गये बाद दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना दीपना खेड़ा में प्रथक प्रथक धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 78/24 एवं 79/24 कायम कर विवेचना में लिया गया दौरने विवेचना उक्त दोनों आरोपी गणों से धारा 27 साक्ष्य मेमोरेंडम के तहत पूछताछ की गई, मेमोरेंडम के आधार पर आरोपी गोविंद पुत्र तोफान सिंह दांगी
उम्र 32 वर्ष निवासी इकोदिया थाना बहादुरपुर जिला अशोकनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक देसी कट्टा एवं आरोपी अंधेर सिंह पुत्र खुमान सिंह कटारिया उम्र 51 साल निवासी ग्राम गीला रोपा थाना बहादुरपुर के कब्जे से एक देशी पिस्तौल एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किये जाकर आरोपियों को जे आर पर माननीय न्यायालय सिरोंज पेश किया जाता है।
विशेष भूमिका उप निरीक्षक अनुजप्रताप सिंह,प्रधान आरक्षक सुल्तान पटेल,प्रधान आरक्षक दीपक सेंगर, आरक्षक राजकुमार रघुवंशी,आरक्षक ओवैस खान,आरक्षक अमित शामिल हैं।