बिलासपुर में फ्लाइट सेवाओं का लगा ग्रहण, कंपनी और यात्रियों के दावे अलग, लेकिन नुकसान किसका : NN81

Notification

×

Iklan

बिलासपुर में फ्लाइट सेवाओं का लगा ग्रहण, कंपनी और यात्रियों के दावे अलग, लेकिन नुकसान किसका : NN81

08/04/2024 | April 08, 2024 Last Updated 2024-04-08T18:17:42Z
    Share on

 ब्यूरो रिपोर्ट बिलासपुर 

प्रियांशु मल्होत्रा 


बिलासपुर में फ्लाइट सेवाओं का लगा ग्रहण, कंपनी और यात्रियों के दावे अलग, लेकिन नुकसान किसका



छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में नियमित हवाई सेवा की मांग 32 सालों से की जा रही थी. हवाई सुविधा की मांग उस समय शुरू हुई थी, जब अविभाजित मध्यप्रदेश हुआ करता था. छत्तीसगढ़ के लोगों को राजधानी भोपाल जाना पड़ता था. इसके अलावा जबलपुर हाईकोर्ट के साथ ही शासकीय कार्यों के लिए सरकारी कर्मचारियों को भोपाल जाना होता था. तब बिलासपुर के चकरभाटा में एयरपोर्ट बनाया गया था. उस दौरान नेताओं के विमान ही उतरा करते थे.अलग राज्य बनने के बाद 2020 में बिलासपुर में नियमित विमान सेवा शुरु की गई.लेकिन अब फ्लाइट बंद होने की कगार पर हैं.



बिलासपुर : छत्तीसगढ़ में नियमित विमान सेवा पिछले दिनों बिलासपुर, जगदलपुर, अंबिकापुर में एक साथ शुरू की गई थी.लेकिन पिछले एक साल में 10 फ्लाइट बंद की जा चुकी है. अलायंस एयर कंपनी ने यात्री नहीं मिलने की बात कहते विमान सेवा बंद की. जबकि हकीकत में यात्रियों को ये नहीं मालूम होता है कि फ्लाइट का समय कब है. हर बार फ्लाइट अलग-अलग समय पर आती थी, इसलिए यात्री संशय में रहते कि उन्हें किस विमान में जाना है.कई बार ऐसा होता कि फ्लाइट बिलासपुर की जगह रायपुर में यात्रियों को छोड़ देती है.जिससे यात्रियों को आर्थिक हानि होती है. ये भी कारण है कि यात्री कंपनी की लापरवाही की वजह से यात्रा नहीं करते. बाद में कंपनी बहाना बनाकर बिलासपुर से फ्लाइट बंद कर रही है.


विमान के लिए हुआ आंदोलन :हाईकोर्ट के हस्तक्षेप, धरना आंदोलन, मांग और मीडिया के खबरों के बाद बिलासपुर से नियमित हवाई सेवा शुरू की गई. विमान सेवा नियमित करने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में दो अलग अलग याचिकाएं लगाई गई और हाईकोर्ट के दबाव में विमान सेवा शुरु हुई. लेकिन यात्री नहीं मिलने की बात कहते हुए इसे बंद कर दिया गया. बिलासपुर में इस सेवा के लिए और नाइट लैंडिंग के साथ ही 4 सी लाइसेंस के लिए आंदोलन कर रहे हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति के सदस्य महेश दुबे ने बताया कि नियमित विमान सेवा के लिए हम 4 साल से आंदोलन कर रहे हैं . लगभग 400 संगठनों ने इस आंदोलन का समर्थन दिया है.

'' जब आंदोलन किया गया उसके बाद बिलासपुर से जबलपुर– प्रयागराज– दिल्ली फ्लाइट शुरू की गई . इसके बाद बिलासपुर से कई और जगह फ्लाइट शुरू की गई, लेकिन सभी को ये कहकर बंद कर दिया गया कि यात्री नहीं मिल रहे हैं. अलायंस एयर कंपनी को नुकसान हो रहा है, जबकि कई फ्लाइट ऐसे बंद कर दी गई है जिसमें अधिक यात्री मिलते हैं." महेश दुबे, हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति

डायरेक्ट फ्लाइट मिलती तो मिलते यात्री :बिलासपुर में रहने वाले रवि बनर्जी का कहना है कि बिलासपुर से फ्लाइट शुरू की गई. यहां से जबलपुर, प्रयागराज, दिल्ली, भोपाल, इंदौर, कोलकाता के लिए फ्लाइट शुरू की गई, लेकिन कई फ्लाइट ऐसी हैं जिन्हें 5 दिनों में ही बंद कर दिया गया. विमान सुविधा बिलासपुर नहीं बल्कि पूरे संभाग की जरूरत है. बिलासपुर संभाग में आठ जिला आते हैं और यहां एनटीपीसी, एसईसीएल का हेड क्वार्टर, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का बिलासपुर जोनल कार्यालय, हाई कोर्ट, जिंदल आयरन फैक्ट्री, पवार प्लांट और कई छोटी बड़ी निजी कंपनियां है. यहां हजारों लोग आना-जाना करते हैं. यह संभव ही नहीं की यात्री ना मिले.''सीधे तौर पर बिलासपुर दिल्ली फ्लाइट, बिलासपुर मुंबई, बिलासपुर कोलकाता, बिलासपुर हैदराबाद और बिलासपुर कश्मीर शुरू की जाती तो यात्रियों की लाइन लग जाती. लेकिन अलाइंस एयर कंपनी वाया करके ले जाती है. जिससे किराया भी महंगा पड़ता है और समय भी ज्यादा लगता है. इसके अलावा एयरपोर्ट में विमान कब आएगा और कब लेकर जाएगा इसका कोई निश्चित समय नहीं है. यही वजह है कि फ्लाइट के लिए यात्री कम मिल रहे हैं.'' रवि बनर्जी, यात्री

कोलकाता फ्लाइट भी हो रही बंद :बिलासपुर के रहने वाले अर्पित केशरवानी ने कहा कि पिछले दिनों शुरू हुई बिलासपुर से कलकत्ता की फ्लाइट भी बंद कर दी गई है. पहले बिलासपुर से भोपाल, इंदौर, जबलपुर–प्रयागराज की उड़ान बंद की गई है. अब हैदराबाद के लिए विमान सेवा शुरू करने की बात कही जा रही है जिसका बाद में यही हाल होगा, जो पहले के उड़ानों का हुआ है.नेता भी वादा करके भूले :बिलासपुर के कई नेता अपने चुनावी घोषणा पत्र में नियमित विमान सेवा को शामिल किए. लेकिन अब तक कोई भी इस वादे को पूरा नहीं किया. बिलासपुर आने जाने वाले के लिए लगभग 10 फ्लाइट थी. जिन्हें बंद कर दिया गया है. यहां चुनावी घोषणा पत्र में भी नियमित हवाई सेवा शुरू करने वादा किया था लेकिन बिलासपुर वासियों को अब तक यह सुविधा नहीं मिल पाई है.


किन शहरों के लिए शुरु हुई थी विमान सेवा :

1. बिलासपुर–जबलपुर–प्रयागराज–दिल्ली

2. बिलासपुर–भोपाल–भोपाल–बिलासपुर

3. बिलासपुर–इंदौर–इंदौर–बिलासपुर

4. बिलासपुर–कोलकाता–बिलासपुर

5. बिलासपुर–दिल्ली–दिल्ली–बिलासपुर

6.